Bhopal Crime: लापता पुलिस कांस्टेबल की कहानी ने अफसरों की नींद उड़ाई

Share

पूरे मामले को दबा रहे पुलिस के आला अफसर, चार व्यक्तियों पर चाकू मारकर जख्मी करने का आरोप

Madhya Pradesh State Police Transfer
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) कहानी का एक पहलू जानकार आप बिलकुल यकीन कर लेंगे। लेकिन, जब आपके सामने दूसरा पहलू आएगा तो मामला कुछ गड़बड़ लगेगा। यही नहीं जब तीसरे पहलू की खबर लगेगी तो पूरा भरोसा हो जाएगा की कहानी में कुछ तो हैं। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। बेहद पेचीदे इस मामले की जानकारी तीन जगहों पर बिखरी पड़ी है। इन्हें जब एक धागे में पिरोया गया तो मामला संदेहास्पद निकला। पिछले तीन दिन से चल रहे इस घटनाक्रम को पुलिस के अफसर दबाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, मामला पुलिस विभाग के कांस्टेबल से ही जुड़ा है जो कि बटालियन में तैनात हैं।

जानकारी के अनुसार मामले की पहली कड़ी का खुलासा तब हुआ जब एसएएफ में तैनात कांस्टेबल राधाकांत मिश्रा (Radhakant Mishra) औबेदुल्लागंज जीआरपी से मदद मांगने पहुंचा। वह खून से लथपथ था। उसका दावा था कि उसको चार व्यक्तियों ने चाकू मारकर लहुलूहान कर दिया। उसके शरीर पर कई जगह चाकू के वार लगे थे। यह पता चलने पर जीआरपी के अफसर कांस्टेबल का हालचाल जानने पहुंचे। उसने अफसरों को बताया कि वह 12 फरवरी को पंचवेली एक्सप्रेस (Panchveli Express) में यात्रा कर रहा था। उस दौरान मुंह धोने के लिए वह गेट के पास पहुंचा तो वहां एक अन्य व्यक्ति आ गया। उसने हटने का कहते हुए उसको गालियां दी। विरोध करने पर उसने अपने तीन अन्य साथियों को बुला लिया। फिर इसके बाद आरोपियों ने मिलकर पीठ, हाथ, चेहरे और गले पर चाकू से वार कर दिए। इसके बाद तो औबेदुल्लागंज से लेकर भोपाल रेलवे स्टेशन पर हंगामा मच गया। वास्तविकता का पता लगाने के लिए उस कोच में सवार यात्रियों से हकीकत का पता लगाने के लिए टीमें रवाना कर दी गई।
यह भी पढ़ें : बैंक का एक कर्मचारी जिसके लापता होने पर रहस्य गहराया, पत्नी पर जताया शक

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape News: भोपाल में गुजरात महिला आईएएस के भाई पर बलात्कार की एफआईआर

यहां से बदली कहानी
पुलिस के अफसरों ने इससे पहले राधाकांत की शिकायत पर रास्ता रोककर, गाली देने, चाकू मारकर लहूलुहान करने समेत अन्य धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया। इसमें अज्ञात चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की पड़ताल आगे बढ़ती उससे पहले पुलिस को एक चौंकाने वाला तथ्य पता चला। यहां से कहानी बदलने की सिर्फ शुरुआत हुई। जीआरपी अफसरों को खबर लगी कि राधाकांत की गुमशुदगी भोपाल के कमला नगर थाने में दर्ज है। शिकायत बेटी ने जाकर दर्ज कराई थी। इसके अलावा उसका थोड़ा मानसिक स्थिति को लेकर इलाज की जानकारी लगी। यहां से मामला पूरा संदिग्ध होता चला गया। इसके बाद तो पुलिस के अफसरों को मानो सांप सूघ गया हो।
यह भी पढ़ें : ज्यादती की शिकार नाबालिग सोनोग्राफी से पहले भोपाल के सरकारी अस्पताल से भागी

इस कारण बनाई झूठी कहानी
फिलहाल पुलिस ने राधााकांत मिश्रा को परिजनों को सौंप दिया गया है। परिवार ने भी उसके मिलने की जानकारी कमला नगर थाना पुलिस को दे दी है। पुलिस का कहना है कि अभी उसके बयान दर्ज किया जाना बाकी है। इसके अलावा इस पूरी घटना के मामले में हबीबगंज जीआरपी ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। हबीबगंज जीआरपी का दावा है कि राधाकांत के शरीर पर आई चोट हमले की नहीं है। बल्कि उसने स्वयं चोट पहुंचाकर लहुलूहान हुआ है। इसके लिए उसकी मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी ली जा रही है। यह मिलने के बाद उसके विस्तृत बयान दर्ज किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: पति—पत्नी के बीच आई वो, जिसके कारण परेशान हो गई पुलिस

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Case: पति करता था दहेज को लेकर प्रताड़ित

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!