Bhopal News: बेटी ने बातचीत बंद की तो दोस्त सुप्रीम कोर्ट का जस्टिस बनकर धमकाने लगा

Share

Bhopal News: जांच के बाद सामने आई सच्चाई तो पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, पिता ने न्यायालय को भी दी थी सूचना

Bhopal News
फोन पर धमकाने का सांकेतिक चित्र

भोपाल। सुप्रीम कोर्ट का जस्टिस बनकर धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़ित को मोबाइल नंबर पर जस्टिस एन.कोटेश्वर सिंह बनकर चैट की जा रही थी। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की हबीबगंज थाना पुलिस कर रही है। इन बातों से घबराए व्यक्ति ने कोर्ट के अलावा पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी थी। जिसकी जांच के बाद आईटी एक्ट और छद्म भूमिका ​का मामला दर्ज कर लिया गया है।

मोबाइल पर न्यायाधीश बनकर आ रहे थे संदेश

हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले के आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है। हालांकि अभी उसकी आधिकारिक रुप से गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मोबाइल धारक के संबंध में टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) से उसके बारे में ब्यौरा जुटा रही है। मामले की जांच एसआई अखिलेश त्रिपाठी (SI Akhilesh Tripathi) कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि शिकायत थाने में सौरभ अरोरा (Saurabh Arora) पिता नरेंद्र पाल अरोरा उम्र 41 साल ने दर्ज कराई है। वे अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) में रहते हैं और प्रायवेट कंपनी में जॉब करते हैं। उनके पास मोबाइल (Mobile) पर न्यायाधीश बनकर बार—बार संदेश आ रहे थे। इस बात से वे काफी घबरा गए थे और मानसिक रुप से परेशान रहने लगे थे। परिचितों और दोस्तों से राय लेने के बाद इस सारे घटनाक्रम के संबंध में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को भी लिखित में जानकारी दी। यह घटनाक्रम दिसंबर, 2024 से जारी था। मामला थाने पहुंचा तो प्रारंभिक विवेचना में यह सोची समझी रणनीति के तहत किया गया आपराधिक कृत्य पाया गया। जिसमें 03 जुलाई की रात को पुलिस ने प्रकरण 336/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Court News: नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार का आरोपी दोषी करार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!