Bhopal News: टीचर ने एचओडी को बुलाकर मामला सौंपा, कार्रवाई की बजाय यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने प्रकरण ही दबा दिया, अब थाने में शिकायत, सोशल मीडिया में मारपीट के वीडियो भी वायरल

भोपाल। IES यूनिवर्सिटी के क्लासरूम में एक दलित छात्र से जमकर मारपीट की गई है। घटना के वक्त टीचर क्लास में मौजूद थी। यह प्रकरण एचओडी के पास भी गया। लेकिन, प्रबंधन ने कार्रवाई करने की बजाय मामले को रफा—दफा कर दिया। अब इस संबंध में भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाने के नाम एक आवेदन दिया गया है। जिसके साथ मारपीट करते हुए का वीडियो भी है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज करने की स्थिति साफ नहीं की है। थाना प्रभारी मामले को लेकर जांच कर रहे है।
कॉलेज के भीतर हुई मारपीट
रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार इस घटना के संबंध में लवकेन्दर बसोर (Lavkendar Basor) पिता सिपाहीलाल बसोर ने आवेदन दिया है। यह आवेदन 03 जुलाई को रातीबड़ थाना प्रभारी के नाम पर दिया गया। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि उसको ध्रुव डेहरिया (Dhruv Dehriya) और उसके साथियों ने क्लासरुम में ही पीटा गया। उस वक्त कक्षा में टीचर प्रतिमा जायसवाल (Pratima Jaiswal) थी। उन्होंने एचओडी बुलाकर दोनों पक्षों को जाने दिया। एचओडी (HOD) ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। जबकि ध्रुव डहेरिया ने उसको जाति से भी अपमानित किया था। यह पूरी वारदात आईईएस यूनिवर्सिटी (IES University) के आईआईटीएम बिल्डिंग में हुई थी। मामले को रफा—दफा करने के बाद उसे ध्रुव डहेरिया ने परीक्षा खत्म होने के बाद 07 जुलाई को फिर जान से मारने की धमकी दी थी। उसका कहना है कि इससे पहले भी उसके साथ मारपीट हो चुकी है। उस घटना का वीडियो (Video) सबूत के तौर पर नहीं था। लेकिन, ताजा वारदात में कॉलेज के भीतर मारपीट का वीडियो उसके पास मौजूद हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।