Bhopal News: आठ दिन बाद विधि विरोधी समेत चार आरोपियों को दबोचने के बाद सच्चाई कबूली, पुलिस को अभी भी एक अन्य आरोपी की तलाश, कारोबारी की बेटी के घर जॉब करने वाली महिला ने वारदात की बनाई थी योजना

भोपाल। आभूषण कारोबारी के मकान में नौ दिन पूर्व हुई वारदात में चोरी गई संपत्ति की कीमत का खुलासा हो गया है। घर से 400 ग्राम से अधिक सोना, दो किलो से अधिक चांदी के जेवरात चोरी गए थे। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की चूना भट्टी थाना पुलिस कर रही थी। पुलिस का कहना है कि यह चोरी 60 लाख रुपए से ज्यादा की थी। इससे पहले पुलिस का कहना था कि उसके पास चोरी गई संपत्ति और उसकी कीमत की जानकारी पीड़ित परिवार ने नहीं दी है। अब इस मामले में विधि विरोधी बालक समेत चार आरोपियों को बेनकाब करते हुए पूरी वारदात का खुलासा किया गया है। पुलिस को अभी भी एक अन्य आरोपी की तलाश करना है। उससे भी जेवरात और नकदी बरामद करना बाकी है।
बेटी के घर पर पूर्व में काम करती थी महिला
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र (CP Harinarayan Chari Mishra) ने बताया कि इस मामले में सन्नी हरवंश (Sunny Harvansh) पिता प्रमोद पिल्लई उम्र 20 साल, प्रीति सिंह घोषी (Preeti Singh Ghoshi) पिता लाखन सिंह घोषी उम्र 22 साल, शीतल पिल्लई (Sheetal Pillai) पति प्रमोद पिल्लई और एक विधि विरोधी बालक को गिरफ्तार किया गया है। सन्नी हरवंश और शीतल पिल्लई मां—बेटे हैं। यह दोनों कमला नगर (Kamla Nagar) थाना क्षेत्र स्थित शबरी नगर (Shabri Nagar) में रहते हैं। इस गिरोह की मास्टर माइंंड प्रीति सिंह उर्फ प्रीति घोषी है। वह मूलत: सागर (Sagar) जिले की रहने वाली है। फिलहाल कोलार रोड (Kolar Road) थाना क्षेत्र स्थित बंजारी (Banjari) में रहती है। प्रीति सिंह कोलार रोड में स्थित एक होटल में जॉब करती थी। वहां इन आरोपियों से परिचय हुआ था। उसने ही चूना भट्टी थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा हाउसिंग सोसायटी (Krishna Housing Society) में 24 जून को उर्मिला जैन (Urmila Jain) के बंगले में वारदात करने की योजना बनाई थी। दरअसल, प्रीति घोषी होटल में जॉब करने से पूर्व उर्मिला जैन की एक बेटी के घर काम करती थी। उसे पता था कि वृद्ध दंपति यहां अकेले रहते हैं और भारी मात्रा में कैश और जेवरात मकान में होते हैं।
पुलिस को ऐसे मिला था सुराग

वारदात का खुलासा करने चूना भट्टी निरीक्षक धर्मेन्द्र मौर्य (TI Dharmendra Maurya) की निगरानी में टीम बनी थी। जिसमें एसआई उदय सिसोदे, कमलेन्द्र चोबे, एएसआई लालजी मिश्रा, सुनील गुर्जर, गोविंद सोनाकिया, हवलदार अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, बृजकिशोर जादौन, सिपाही चूणेन्द्र और कपिल कौशिक को लगाया गया था। टीम क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की निगरानी में काम कर रही थी। उर्मिला जैन और उनके पति रमेश चंद्र जैन (Ramesh Chandta Jain) वयोवृद्ध थे। दोनों मंडीदीप (Mandideep) में स्थित दुकान पर चले जाते थे। वहां उनकी आभूषण और फर्नीचर की दुकान है। पुलिस को शंका घरेलू नौकर की थी। इसलिए पुराने नौकरों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा था। इसी दौरान प्रीति घोषी का मोबाइल नंबर वृद्ध दंपति के आस—पास पाया गया। जिसके बारे में जानने के बाद उन्होंने तस्दीक कर दिया। इधर, चूना भट्टी में एक रेस्टोरेंट के कैमरे में बैग (Bag) ले जाते संदिग्ध दिखे थे। यह सीधे रेलवे स्टेशन रानी कमलापति (Rani Kamlapati Railway Station) पहुंचे थे। यहां पहुंचकर भुसावल की टिकट ले ली थी। लेकिन, हरदा उतरकर दूसरे रास्ते यह आरोपी भाग गए थे।
पुलिस को विधि विरोधी बालक सबसे पहले मिला
रेलवे स्टेशन से उतरने के बाद एक विधि विरोधी बालक ट्रेन(Train) में चला गया था। लेकिन, उसे जो छोड़ने आया था उसने बाइक राइड बुक की थी। जिसके लिए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल हुआ था। उस मोबाइल (Mobile) नंबर से ही वारदात में शामिल एक आरोपी ने अपने पिता को कॉल किए थे। यह पुख्ता सबूत जुटने के बाद आरोपी का पता चल गया। पुलिस को इस मामले में एक अन्य संदेही की तलाश है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस अब तक 18 लाख रूपये नकद, 400 ग्राम सोने के जेवरात और दो किलो से अधिक चांदी के जेवरात बरामद कर चुकी है। पुलिस ने बरामद संपत्ति की कीमत 60 लाख रुपए बताई है। पुलिस कमिश्नर ने गिरोह का खुलासा करने पर टीम को 30 हजार रुपए से पुरस्कृत करने का ऐलान किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।