Bhopal Cheating News: होटल संचालक के तीन आउटलेट के वीडियो कैप्चर किए थे, जालसाजी का प्रकरण दर्ज

भोपाल। होटल संचालक को सोशल मीडिया में कैंपेन कराने के लिए एक व्यक्ति की सहायता लेना जी का जंजाल बन गया। यह मामला भोपाल (Bhopal Cheating News) शहर के मंगलवारा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, उनके मोबाइल से वीडियो शूट हुए थे। जिसको एडिट करने के बहाने आरोपी उसे ले गया फिर वापस ही नहीं लौटा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जालसाजी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
आई फोन से ही वीडियो शूट किये
मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस के अनुसार पीयूष नागर (Piyush Nagar) पिता शैतान सिंह नागर उम्र 19 साल अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं। उनका अयोध्या बायपास और इंद्रपुरी (Indrapuri) में कारोबार है। इसके अलावा उनकी मंगलवारा स्थित इंडिगो होटल (Indigo Hotel) भी है। तीनों संस्थानों की सोशल मीडिया में कैंपेन के लिए उन्हें विचार आया। इस कारण पीयूष नागर ने इंस्टाग्राम केे जरिए अमन खान (Aman Khan) से संपर्क किया। वह इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो (Video) शूट करके प्रोफाइल बनाने का काम करता है। अमन खान ने अयोध्या बायपास और इंद्रपुरी की दुकानों के वीडियो 01 जुलाई को शूट किए। इसके बाद पीयूष नागर उसे लेकर मंगलवारा इलाके में स्थित होटल में आ गए। यहां पीयूष नागर के आई फोन (Iphone) से ही वीडियो शूट हुए। उसने वीडियो एडिट करने का बोलकर पीयूष नागर का आई फोन अपने पास रख लिया। उसके बाद वह नाश्ता करने का बोलकर निकला तो उसके बाद वापस नहीं आया। जिसके बाद यह मामला पुलिस थाने में पहुंचा। आरोपी अमन खान जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना क्षेत्र में रहता है। पुलिस ने उसे तलाशने फोन लगाया तो वह हाजिर नहीं हुआ। जिस कारण मंगलवारा थाना पुलिस ने 03 जुलाई को उसके खिलाफ जालसाजी का प्रकरण 90/25 दर्ज कर लिया। मामले की जांच एएसआई जेपी पटेल (ASI JP Patel) कर रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।