Bhopal Fraud News: पीएनबी एटीएम बूथ में फर्जी हेल्पलाइन

Share

Bhopal Fraud News: स्कीमर मशीन में छेड़छाड़ करके दिया वारदात को अंजाम, वृद्धा का खाता कर दिया खाली क्राइम ब्रांच की मदद से पकड़ में आया संदिग्ध, शॉपिंग मॉल में की खरीददारी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में जालसाज ने स्कीमर लगाकर फर्जीवाड़ा किया। यह वारदात लगभग पांच महीना पहले हुई थी। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर की हबीबगंज ​थाना पुलिस कर रही है। जिसकी गुपचुप तरीके से पड़ताल की जा रही थी। अब इस मामले से जुड़ा एक संदेही पुलिस केे हत्थे लग गया है। उसने महिला के खाते से करीब ढ़ाई लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया है। रकम से उसने काफी खरीददारी भी की है।

मशीन में फंस गया था एटीएम कार्ड

हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार गायत्री सोंगर (Gaytri Songar) पति लक्ष्मण सिंह सोंगर उम्र 62 साल ने शिकायत दर्ज कराई थी। वे ई—7 अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) में रहती है। उन्होंने बताया कि वे 10 फरवरी को बारह नंबर मार्केट (12 No Market) में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के एटीएम (ATM) गई थी। वहां पंद्रह हजार रुपए निकालते वक्त उनका एटीएम मशीन में फंस गया था। इसके बाद टोल फ्री नंबर (Toll Free Number) पर उन्होंने कॉल किया। यह नंबर एटीएम बूथ पर ही लिखा हुआ था। जैसा बोला गया वैसा उन्होंने किया। जिसके बाद एटीएम बाहर आ गया। इसके बाद अगले दो दिनों के भीतर में उनके खाते में एक दर्जन बार ट्रांजेक्शन हुए और खाते से दो लाख, 46 हजार, 800 रुपए उनके खाते से निकल गए। इस दौरान आरोपी ने भोपाल के अलग—अलग शॉपिंग मॉल में जाकर खरीददारी भी की थी। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही थी। प्रकरण की जांच एसआई शिवेंद्र पाठक (SI Shivendra Pathak) कर रहे थे। हबीबगंज थाना पुलिस ने प्रकरण 335/25 दर्ज कर लिया है। जिसमें क्राइम ब्रांच की भी मदद ली गई थी। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में एक संदेही को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने दबोच लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रिटायर आर्मी जवान की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!