Bhopal News: एमपी पुलिस के दो सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त

Share

Bhopal News: इंटेलीजेंस में तैनात एआईजी के घर पार्क हुआ वाहन चकनाचूर, टक्कर मारने वाले वाहन पर सस्पेंस बना

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के दो सरकारी वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। पहली घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के  हबीबगंज में स्थित चार इमली में हुई। यहां एआईजी को आवंटित वाहन को टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया गया। वहीं एमपी नगर में चैकिंग करते वक्त नशे में धुत कार चालक ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।

यहां हुई दुर्घटनाएं जिन पर प्रकरण दर्ज

हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार चार इमली में एआईजी विजय वाधवानी (AIG Vijay Wadhwani) का सरकारी आवास है। वे पुलिस मुख्यालय (PHQ) में विशेष शाखा में तैनात है। थाने में उनके सरकारी वाहन का चालक दिलीप धुर्वे (Dilip Dhurve) पिता राम विलास धुर्वे उम्र 32 साल 26 जून की सुबह—सुबह पहुंचा। उसने बताया कि वह जहांगीराबाद स्थित बरखेड़ी में रहता है। वह आरक्षक है और एआईजी का वाहन चलाता है। दिलीप धुर्वे ने 25 जून की शाम लगभग सात बजे पुलिस का सरकारी वाहन एमपी—03—ए—5372 बंगले के बाहर पार्क कर दिया था। जिसको 25—26 जून की रात ढ़ाई बजे कोई दूसरी कार टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करके चली गई। जिस कार ने टक्कर मारी उसकी पहचान नहीं हो सकी है। दुर्घटना में कार (Car) बुरी तरह से चकनाचूर हुई है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज करके टक्कर मारने वाले वाहन की जानकारी जुटाना शुरु कर दिया है। इसी तरह एमपी नगर थाना क्षेत्र स्थित मैदामिल में पीएमश्री स्कूल (PM Shri School) के सामने चैकिंग पाइंट पर तैनात सरकारी वाहन को कार चालक ने टक्कर मारकर नुकसान पहुंचा दिया। आरोपी वाहन एमपी—04—टीए—9562 का चालक नशे की हालत में था। हबीबगंज थाना पुलिस ने उसके खिलाफ सरकारी वाहन के चालक करण सिंह अहिरवार (Karan Singh Ahirwar) की शिकायत पर प्रकरण 321@25 दर्ज कर आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसका मेडिकल भी कराया गया। जिसमें वह नशे की हालत में पाया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: कंपनी की आड़ में चल रहा था Sex Racket का अड्डा
Don`t copy text!