Bhopal Fraud News: कारोबारी के बैंक खाते पर जारी फर्जी चैक से खरीदे जेवरात

Share

Bhopal Fraud News: Punjab Jewellers ने बेचे थे सोने के सिक्के, तीन महीने से जांच के नाम पर आवेदन पड़ा हुआ था ठंडे बस्ते में, अब एफआईआर की सुध आई

Bhopal Fraud News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। जालसाजी का एक प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें कारोबारी के नाम पर फर्जी तरीके से पहले बैंक से चैक बुक हासिल की गई। फिर उसमें फर्जी हस्ताक्षर करके Punjab Jewellers से करीब पौने चार लाख रुपए के सोने के सिक्के खरीदे गए। यह मामला भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र का है। यह घटना तीन महीने पहले हुई थी। जिसकी शिकायत पर अब पुलिस ने एक्शन लिया है।

फर्जी तरीके से निकाली डुप्लीकेट चैक बुक

गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार कुलदीप परलानी (Kuldeep Parlani) पिता लालचंद्र परलानी उम्र 55 साल ने इस संबंध में 20 मार्च को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वे चौकसे नगर (Chauksey Nagar) में रहते हैं और कारोबारी है। इनकी फर्म गौरव इंटरप्राइजेस (Gaurav Enterprises) के नाम से है। उनका जेपी नगर (JP Nagar) में स्थित यूनियन बैंक (Union Bank) में खाता है। उस खाते की डुप्लीकेट चैक बुक निकाल ली गई थी। ऐसा करने के पूर्व फर्जी सिम और मोबाइल के जरिए चेक बुक हासिल की गई। इस चेक बुक को Punjab Jewellers से सोने के सिक्के खरीदने के बाद जाली हस्ताक्षर करके दे दिए गए। आरोपी ने तीन लाख 81 हजार रुपए पंजाब ज्वैलर्स से सोने के सिक्के खरीदे थे। कुलदीप परलानी की शिकायत पर अब 13 जून को गौतम नगर थाना पुलिस ने मामला 235/25 दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस ने उनके यहां दर्ज जालसाजी का खुलासा किया है। जिसमें आरोपी दाता कॉलोनी (Data Colony) निवासी अंशुल आयलानी (Anshul Ailani) ने लेक पर्ल गार्डन (Lake Pearl Garden) में रहने वाले पड़ोसी कमलाकर खडीकर (Kamlakar Khadikar) के खाते की डुप्लीकेट चैक बुक हासिल करके 41 लाख 36 हजार से अधिक सोने के सिक्के खरीद लिए थे। पुलिस को इस प्रकरण में उसकी बहन की तलाश है। आरोपी भी कपड़ा कारोबारी है जिसकी न्यू मार्केट (New Market)  में दुकान है। आरोपी ने जिस तकनीक से वारदात की वैसी ही तकनीक गौतम नगर में भी अपनाई गई है। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर (TI Mahendra Singh Thakur) ने बताया कि अभी हम यह नहीं कह सकते कि आरोपी वही हैं। तीन महीने पहले शिकायत हुई थी अभी हमारी जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:   Special Task Force: पुलिस को लगा बड़ी कामयाबी मिलेगी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!