Bhopal News: टेंट हाउस की दुकान पर करता था काम, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा गया

भोपाल। प्रगति पेट्रोल पंप के पास जख्मी मिले एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उसका एक दिन तक हमीदिया अस्पताल में इलाज भी चला था। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र का है। उसे राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था।
जख्मी हालत में प्रगति पेट्रोल पंप के पास मिला था
टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 11 जून की रात लगभग नौ बजे हुई थी। जख्मी हालत में दिनेश विश्वकर्मा (Dinesh Vishwakarma) पिता प्यारेलाल विश्वकर्मा उम्र 45 साल मिला था। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वह नशे की हालत में भी था। वह भीम नगर(Bheem Nagar) मस्जिद के पास रहता था। उसका पत्नी से तलाक हो गया है। पत्नी बच्चों को लेकर अलग रहती है। उसकी एक लड़की सलोनी विश्वकर्मा (Saloni Vishwakarma) है और बेटा वीर विश्वकर्मा (Veer Vishwakarma) हैं। दिनेश विश्वकर्मा माता मंदिर के पास जवाहर टेंट हाउस (Jawahar Tent House) में नौकरी करता था। उसकी इलाज के दौरान 13 जून की सुबह साढ़े छह बजे मौत हो गई। टीटी नगर पुलिस ने मर्ग 31/25 कायम कर लिया हैं। मामले की जांच हवलदार नदीम खान (HC Nadeem Khan) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक मौत को लेकर कोई ठोस वजह पता नहीं चली है। वे जख्मी हालत में प्रगति पेट्रोल पंप (Pragati Petrol Pump) के पास मिला था। वह आखिरी समय में किसके पास था यह पता लगाया जा रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।