Bhopal GRP News: गुजरात के कारोबारी का आठ लाख रुपए का माल चोरी 

Share

Bhopal GRP News: रेलवे ने अचानक ट्रेन कर दी थी डायवर्ट, उसे पकड़ने पहुंचे तो वह सूरत नहीं जाने वाली थी, ट्रेन से उतरकर फ्लाईट पकड़ने के दौरान हुई वारदात

Bhopal GRP News
भोपाल जीआरपी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन से गुजरात (Gujrat) के एक कारोबारी के करीब आठ लाख रुपए के जेवरात चोरी चले गए। चोरी गए जेवरातों में करीब छह तौला वजनी सोने और हीरे के जेवरात थे। इस संबंध में कारोबारी ने सूरत जीआरपी में मामला दर्ज कराया था। लेकिन, केस भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) को जांच के लिए भेजा गया।

ट्रेन से उतरने के दौरान वारदात की आशंका

भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP ) पुलिस के अनुसार  असित यादव की बरौनी—अहमदाबाद एक्सप्रेस (Barauni-Ahmedabad Express) में एसी कोच में टिकट बुक थी। उन्हें रानी कमलापति से सूरत स्टेशन जाना था। यह यात्रा 15 मई को करनी थी। रेलवे से इंक्वायरी की तो पता चला कि ट्रेन संत हिरदाराम नगर (Sant Hirdaram Nagar) से जाएगी। इसलिए वे वहां पर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने एक कुली से मदद भी मांगी थी। एसी कोच में बैठे यात्रियों से पूछा कि यह ट्रेन सूरत जाएगी तो उन्हें बताया गया कि यह ट्रेन वहां नहीं जा रही है। इसलिए हड़बड़ी में पूरा परिवार ट्रेन (Train) से नीचे उतर आया। इसके बाद परिवार भोपाल में स्थित अपने भाई के घर चला गया। अगले दिन परिवार फ्लाईट से मुंबई होते हुए सूरत (Surat) पहुंचा। परिवार को शक है कि उनका पर्स (Purse) संत हिरदाराम नगर में चोरी किया गया है। उसमें सोने के कंगन, सोने की चूड़ियां, सोने के हार, सोने की हीरा लगी अंगूठी समेत करीब आठ लाख रुपए के जेवरात पर्स में रखा था। यह पर्स चोर निकाल ले गया है। सूरत जीआरपी (Surat GRP) पहुंचकर परिवार ने शिकायत दर्ज कराई। घटना भोपाल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन की थी इसलिए केस डायरी यहां भेज दी गई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: चाउमीन मंगाया फिर कमरे में बुरे इरादे से दबोचा
Don`t copy text!