Bhopal News: एक पखवाड़े पूर्व बाइक से हुई थी टक्कर, पत्नी ने दर्ज कराई थी थाने में एफआईआर, पीएम रिपोर्ट के बाद बढ़ाई जाएगी धाराएं

भोपाल। बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक पखवाड़े पूर्व प्रकरण दर्ज कर लिया था। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स इलाके में हुई थी। घायल का भोपाल एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह धाराएं बढ़ाएगी।
सिर पर आई थी गंभीर चोट
कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 26 मई को हुई थी। हादसा संत आशाराम नगर (Sant Asharam Nagar) चौराहे से आगे गौरी शंकर कॉलोनी (Gauri Shankar Colony) रोड पर हुआ था। हादसे में मुकेश सेन (Mukesh Sen) पिता होतीलाल सेन उम्र 30 साल जख्मी हुआ था। वह बाइक (Bike) एमपी—04—जेडजेड—5053 पर सवार था। वह प्रायवेट जॉब करता था। इस दुर्घटना के मामले में उसकी पत्नी निशा सेन (Nisha Sen) ने 29 मई को दुर्घटना का प्रकरण 122/25 दर्ज कराया था। हादसे में मुकेश सेन को सिर पर गंभीर चोट आई थी। वह तभी से भोपाल एम्स अस्पताल (AIIms Hospital) में भर्ती था। इलाज के दौरान 13 जून की दोपहर चार बजे उसकी मौत हो गई। मुकेश सेन कटारा हिल्स स्थित बागमुगलिया के पास भगवती नगर (Bhagwati Nagar) में रहता था। टक्कर मारने वाली बाइक एमपी—04—क्यूटी—8912 के चालक ने टक्कर मारी थी। वह बाइक पुलिस को मौके पर लावारिस मिली थी। उस बाइक में दो लोग सवार थे। उन्हें भी हादसे में चोटें आई है। पुलिस ने जिस बाइक से दुर्घटना हुई है उसको जब्त कर लिया है। मामले की जांच एसआई केएस बघेल (SI KS Baghel) कर रहे हैं। कटारा हिल्स थाना पुलिस ने मर्ग 17/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।