Bhopal GRP News: पर्स से पांच सौ डॉलर, दस हजार रुपए, सोने के जेवरात निकालने के बाद डस्टबिन फेंका, रेलवे टीसी ने एसी कोच में हंगामा मचने के बाद यात्री को सौंपा

भोपाल। भारतीय रेलवे में कुछ चिन्हित ट्रेनों के अलावा बाकी में सुरक्षा राम भरोसे चल रही है। आलम यह है कि कई ट्रेनों के एसी कोच में अब जनरल कोच जैसे हालात हो चले हैं। ताजा घटना सुपरफास्ट सचखंड एक्सप्रेस में हुई है। इस ट्रेन (Bhopal GRP News) के एसी कोच से एक महिला का लेडीज पर्स चोरी चला गया। जिसमें अमेरिकी डॉलर, दस हजार रुपए, सोने के जेवरात समेत अन्य सामान रखा था। यह पूरा माल निकालने के बाद चोर ने लेडीज पर्स को उसी कोच के डस्टबिन में फेंककर चला गया था।
सचखंड एक्सप्रेस में हुई वारदात
इस मामले में भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP) ने प्रकरण दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। पीड़ित उमर प्रीत सिंह (Umar Preet Singh) पिता सुरजीत सिंह है। वे जालंधर जिले के सहकोट थाना क्षेत्र में रहते हैं। उमर प्रीत सिंह का परिवार महाराष्ट्र के नांदेड़ में दर्शन करने गया हुआ था। वहां से लौटते वक्त भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर उसकी पत्नी का पर्स ले गया। पर्स में अमेरिकी और भारतीय रकम के अलावा मोबाइल और सोने की रिंग भी थी। पर्स डस्टबिन में होने की जानकारी टीसी से पता चली थी। पूरा परिवार सचखंड एक्सप्रेस (Sachkhand Express) के बी—6 एसी कोच में सफर कर रहा था। इस संबंध में जालंधर जीआरपी (Jalandhar Express) में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। यह वारदात 29 अप्रैल को हुई थी। जिसकी केस डायरी भोपाल घटना स्थल होने के चलते भेज दी गई। जिसमें 27 मई को पुलिस ने सादा चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।