Bhopal News: प्लास्टिक का पाइप निकालकर पत्नी के मायके पक्ष के रिश्तेदार को दांपत्य जीवन में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाकर बुरी तरह से पीटा

भोपाल। बाइक सवार को कार वाले ने कट मार करके पहले गिराया। फिर बाइक सवार को बुरी तरह से प्लास्टिक के पाइप से पीट दिया। यह पूरा मामला भोपाल (Bhopal News) देहात के बैरसिया थाना क्षेत्र का है। हमला जिस व्यक्ति ने किया वह पीड़ित के मायके पक्ष का ही रिश्तेदार है। पुलिस ने इस मामले में सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
कार से कट मारकर बाइक सवार को किया जख्मी
बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार हमले में राहुल शाक्य (Rahul Shakya) पिता तख्तसिंह शाक्य उम्र 24 साल जख्मी है। वह बैरसिया थाना क्षेत्र स्थित बरखेड़ा याकूब गांव में रहता है। घटना 27 मई की सुबह लगभग नौ बजे ग्राम कुल्होर स्थित बिजली आफिस के नजदीक हुई। राहुल शाक्य बाइक (Bike) पर था। तभी उसे कार (Car) ने आकर कट मारा। जिस कारण वह गिरकर जख्मी हो गया। कार को शैलेंद्र शाक्य (Shailendra Shakya) चला रहा था जो उसकी बुआ की लड़की का पति है। वह कार से बाहर आया और उसने प्लास्टिक के पाइप से उसे पीटना शुरु कर दिया। राहुल शाक्य ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी की पत्नी ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था। उसे शक था कि यह सबकुछ उसके कहने पर हो रहा है। वह कहने लगा कि पति—पत्नी के बीच ज्यादा दखल डाला तो वह जान से मार डालेगा। इसके बाद वह फरार हो गया। घटना के संबंध में उसने पहले सरपंच को जानकारी दी फिर रिश्तेदारों को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा। बैरसिया थाना पुलिस ने प्रकरण 254/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।