Bhopal News: जय अम्बे एम्बुलेटरी सर्विस के वाहन से हुई दुर्घटना में दो लोग जख्मी, हमीदिया अस्पताल से ग्रीन सिटी अस्पताल में कराया गया भर्ती

भोपाल। बाइक से टिककर खड़े दो नाबालिगों को जय अम्बे एम्बुलेटरी सर्विस के वाहन ने उड़ा दिया। हादसे में एक नाबालिग की हालत गंभीर है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र की है। उसका ग्रीन सिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने एम्बुलेंस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इस तरह मारी एम्बुलेंस ने टक्कर
ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी ग्रीन सिटी अस्पताल (Green City Hospital) से पुलिस को मिली थी। सड़क दुर्घटना में अर्सलान मंसूरी (Arslan Mansoori) पिता लाल मियां उम्र 17 साल बुरी तरह से जख्मी है। वह निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित देवकी नगर (Devki Nagar) में रहता है। अर्सलान मंसूरी ने बताया कि वह 26 मई को दोस्त दानिश और फैजल के साथ कब्बाची होटल गया था। वह फैजल के साथ बाइक (Bike) से सटकर खड़ा था। जबकि दानिश आम लेने ठेले पर गया था। तभी तेज रफ्तार एम्बुलेंस (Ambulance) सीजी—04—एनआर—9430 के चालक ने आकर टक्कर मार दी। हादसे में अर्सलान मंसूरी को पैर, कमर और सिर पर चोट आई है। मामले की जांच एएसआई सुरेंद्र बाजपेयी (ASI Surendra Vajpai) कर रहे हैं। घायलों को पहले हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) लाया गया था। फिर वहां से उसके पिता लाल मियां मंसूरी उसे ग्रीन सिटी अस्पताल (Green City Hospital) ले आए।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।