Bhopal News: सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी से एटीएम छीनकर भाग रहे युवक को दबोचा

Share

Bhopal News: यदि आप एटीएम में पैसा निकाल रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि पिन देखने के बाद उसे छीनकर पैसा निकाल लेते हैं बदमाश

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। एटीएम में यदि कोई आपके पीछे हैं तो फंक्शन मत करिए। दरअसल, भोपाल (Bhopal News) शहर की रातीबड़ थाना पुलिस ने बिहार के एक बदमाश को पकड़ा है। वह पीछे खड़े होकर पहले पिन देख लेता है। फिर उसके बाद एटीएम छीनकर भाग जाता है। दूसरे एटीएम में पासवर्ड डालकर खाते से रकम निकालकर उसे फेंका देता है। इस मामले के आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल दाखिल कर दिया गया है।

पूर्व में भी इसी अंदाज में की वारदातें

रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार खट्टू लाल चौधरी (Khattu Lal Chaudhry) पिता गौरव नाथ चौधरी उम्र 65 साल शक्ति परिसर कॉलोनी (Shakti Parisar Colony) में रहते हैं। वे पुलिस विभाग (Police Department) से रिटायर हुए हैं। घटना 01 जुलाई की शाम सात बजे हुई। खट्टू लाल चौधरी नीलबड़ चौराहे पर एटीएम (ATM) से पैसा निकालने पहुंचे थे। पैसा कलेक्ट करने के बाद एटीएम कार्ड (ATM Card) बाहर आता उससे पहले पीछे खड़ा एक लड़का उसे निकालकर भाग गया। उन्होंने शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़ लगा दी। कुछ दूर जाकर उस संदेही को पकड़ लिया गया। आरोपी ने अपना नाम मनीष सिंह (Manish Singh) बताया है। वह बिहार के गया जिले का रहने वाला है। वह दो दिन पहले ही भोपाल आया था। आरोपी ने इससे पूर्व भी इसी अंदाज में दूसरी वारदातें की है। जिसके संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है। हालांकि इस तरह की वारदात की किसी थाने में रिपोर्ट नहीं मिली है। पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने गया जिले की पुलिस से संपर्क कर रही है। मामले की जांच एएसआई केके द्विवेदी (ASI KK Diwedi) कर रहे हैं। रातीबड़ थाना पुलिस ने प्रकरण 222/25 दर्ज कर आरोपी को फिलहाल अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: घर से बोलकर निकला अब नहीं आउंगा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!