Bhopal News: दो दिनों तक जीवन और मौत से एम्स अस्पताल में संघर्ष भी किया, शव पीएम के लिए भेजा

भोपाल। सड़क दुर्घटना में जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा तीन दिन पहले हुआ था। वह तभी से भोपाल एम्स अस्पताल में भर्ती था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस को अभी तक टक्कर मारने वाली बाइक का पता नहीं चल सका है।
मजदूरी करने जाने का बोलकर निकला था
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 30 जून की सुबह दस बजे हुई थी। यह हादसा गोविंदपुरा स्थित डीआरएम रोड (DRM Road) के पास हुआ था। जख्मी हरिप्रसाद गौतम (Hariprasad Gautam) पिता नानकू गौतम उम्र 45 साल था। वह गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित बरखेड़ा पठानी (Barkheda Pathani) इलाके में आजाद नगर (Azad Nagar) के पास रहता था। वह घर से मजदूरी करने जाने का बोलकर निकला था। हरिप्रसाद गौतम की इलाज के दौरान 02 जुलाई की दोपहर लगभग दो बजे भोपाल एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में मौत हो गई। जिसकी खबर थाने को दी गई तो आगे की कार्रवाई के लिए हेड कांस्टेबल मंगलेश सिंह (HC Manglesh Singh) करने पहुंचे थे। मौत की सूचना मिलने पर गोविंदपुरा पुलिस ने मर्ग 36/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।