Bhopal Suspicious Death: बंदी समेत पांच व्यक्तियों की मौत

Share

Bhopal Suspicious Death: मरने वालों में दो कोरोना मरीज निकले, नहीं हुआ पोस्टमार्टम

Bhopal Suspicious Death
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बंदी समेत पांच व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suspicious Death) हो गई। इन घटनाओं में दो कोरोना मरीज भी निकल आए। इस कारण शव का पीएम नहीं किया जा सका। यह घटनाएं मध्यप्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। पुलिस ने कोरोना मरीज समेत सभी मामलों में मर्ग कायम कर लिया है।

पत्नी की हो चुकी थी मौत

गोविंदपुरा थाना पुलिस ने बताया हीरालाल शाह पिता लाल बिहारी उम्र 50 साल मूलत: बिहार का रहने वाला था। हीरालाल शाह (Hiralal Shah Suicide Case) गोविंदपुरा इलाके में विकास नगर झुग्गी (Vikas Nagar Suicide Case) में रहता था। उसकी पत्नी की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी थी। उसके दोनों बच्चे बिहार मेें रहते है। हीरालाल शाह वेल्डिंग का काम करता था। वह शाराब पीने का आदी थी। घटना वाली रात भी वह नशे में घर आया था। बुधवार रात आठ बजे पड़ोस में रहने वाला राजेंद्र यादव ने उसे फंदे पर लटके हुए देखा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के लिए भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के यह आईपीएस अफसर पत्नी के स्टिंग आपरेशन में ऐसे फंसे कि उनकी नौकरी भी उसमें चली गई

कोरोना से मौत

गांधी नगर थाना पुलिस ने बताया कि शंकर लाल पिता अनंत राम उम्र 60 साल मूलता बिहार का रहने वाला था। शंकर (Shankar Lal) हत्या के मामले में भोपाल जेल में सजा काट रहा था। कुछ दिनों पहले उसकी तबीयत खराब हुई थी। उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने जांच में कोरोना बीमारी बता दी थी। तभी से उसका हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार शाम चार बजे डॉक्टरों ने उसे मृत (Bhopal Prisoner Death) घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छेड़खानी से तंग आकर नाबालिग ने जहर पिया

वहीं बुधवार सुमन बाई (Suman Bai) जो सिहोर की रहने वाली थी। वह उसकी बहू की हत्या के मामले में सजा काट रही थी। गुरूवार को डॉक्टरों ने उसे भी कोरोना बीमारी के चलते मृत घोषित कर दिया था। इधर, सुभाष फाटक पर दीपक यादव उम्र 25 (Deepak Yadav) साल की ट्रेन से कटने से मौत हुई है। वहीं सुल्नातिया अस्पताल से सोनम उम्र 29 साल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मौत के यह दोनों मामले ऐशबाग इलाके के हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!