Bhopal Theft Case: सीएम हेल्पलाईन में शिकायत करने पर दर्ज हुई चोरी की एफआईआर

Share

Bhopal Theft Case: राजधानी में तीन स्थानोें में चोरों का धावा, पुलिस ने दर्ज किए मामले

Bhopal Theft Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। राजधानी में चोरी की वारदातें (Bhopal Theft Case) थमने का नाम नहीं ले रही। अपनी गश्त पर सवाल खड़े न हो इसलिए आवेदन भी सीधे स्वीकारे नहीं जा रहे। ताजा मामला मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को अपने साथ हुई घटना की एफआईआर दर्ज कराने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना पड़ी। इधर, दो अन्य स्थानों में भी चोरी की वारदात (Bhopal Stolen Case) हुई है। जिसमें एक मामले में पुलिस ने चोरी के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया हैं।

सीएम हेल्पलाईन से मांगी मदद

छोला मंदिर थाना पुलिस ने बताया गजेंद्र सिंह चौहान पिता छोटेलाल उम्र 27 साल निवासी सतनामी नगर सोनागिरी का रहने वाला है। गजेंद्र (Gajendra Singh Chouhan) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। वह राजगढ़ (Rajgarh) से 31 अगस्त को बाइक से भोपाल (Bhopal News) आ रहा था। उसी दिन रात सवा दस बजे तिरूपति अभिनव होम्स (Tirupati Abhinav Homes) के सामने बाइक पार्क करके वह सड़क किनारे लघु शंका कर रहा था। वापस आने पर देखा उसकी बाइक पर लटकाया हुआ बैग नहीं है। बैग में मोबाईल, पैन कार्ड, उपयोगी कागजात रखे थे। इसकी शिकायत छोला मंदिर थाने में दर्ज कराई गई थी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर गजेंद्र ने सीएम हेल्पलाइन (CM Help Line Case) में इस बात की शिकायत की। पुलिस ने दोबारा बुधवार को 379 (खुले स्थान से चोरी) का मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: राजधानी में फिर सनकी ने मचाया आतंक

फैक्ट्री की दीवार फांद कर आए

अशोका गार्डन थाना पुलिस ने बताया मुकेश जंगलवा पिता एनके जंगलवा उम्र 65 साल निवासी प्रकाश नगर बिजली कॉलानी का रहने वाला है। मुकेश (Mukesh Jangalva) ने बताया गुरूवार रात इंडस्ट्रीयल एरिया में बनी फैक्ट्री की दीवार फांदकर बदमाश ने अंदर प्रवेश किया था। फैक्ट्री में रखा कॉपर वायर समेत अन्य सामान को बदमाश चोरी कर ले गए। जिसकी कीमत 83,880 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने धारा 457/380 (रात में चोरी) का मुकदमा दर्ज किया है। इधर, अल्पना सिसोदिया (Alpana Sisodiya) पति राज सिंह सिसोदिया उम्र 42 साल निवासी शिवा रायल पार्क फैस—2 में रहती है। बुधवार रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में प्रवेश किया था। पुलिस ने धारा 457 (चोरी के प्रयास) का मुकदमा दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!