Bhopal News : एक लाख रुपए के वाहन चोरी 

Share

Bhopal News : दो सप्ताह पहले हुई थी घटना, अब थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। एक लाख रुपए से अधिक के तीन वाहन चोरी चले गए। इनमें से एक घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के सुखी सेवनिया इलाके की है। जबकि दो वारदातें भोपाल शहर में हुई है। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसमें एक घटना चौदह दिन पहले हुई थी। जिसकी एफआईआर अब दर्ज हुई है। देरी की वजह को अभी कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया है।

इन्होंने थाने में दर्ज कराया मामला

सुखी सेवनिया थाना पुलिस के अनुसार 19 जून की रात लगभग आठ बजे 159/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत लालाराम अहिरवार (LalaRam Ahirwar) ने दर्ज कराई है। घटना ग्राम सैयद सेमरा इलाके में हुई थी। चोर एमपी—40—एमडी—3562 ले गए हैं। इसी तरह निशातपुरा थाने में 644/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज हुआ। वारदात हनीफ कॉलोनी में हुई थी। जिसकी एफआईआर असलम खान (Aslam Khan) ने दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मोपेड एमपी—04—यूएन—8492 चोरी हो गई है। चोरी की तीसरी वारदात की रिपोर्ट 399/22 कोहेफिजा थाने में दर्ज की गई। यह घटना 5 जून को हुई थी। शिकायत संजय रैकवार (Sanjay Raikwar) ने दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बाइक एमपी—04—एनवाय—8875 भारतीय स्टेट बैंक चौराहे से गायब हुई थी।

यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Corrupt Officer: पेट्रोल पंप की एनओसी के लिए मांगी रिश्वत
Don`t copy text!