Bhopal News: कमरे के भीतर तीन दिन पुरानी लाश मिली

Share

Bhopal News: दोस्त के फोन नहीं उठाए तो जीजा को चैक करने उसके कमरे में भेजा, पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आएगा

Bhopal News
File Image

भोपाल। कमरे के भीतर एक व्यक्ति की लाश मिली है। वह तीन दिनों से जहां काम करता था वहां भी नहीं जा रहा था। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। उसको कई लोग फोन भी लगा रहे थे। फिर उसके रिश्तेदार को भेजा तो वह मृत हालत में मिला।

बैतूल से आकर यहां कर रहा था नौकरी

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार सतीश ठाकरे (Satish Thakre) पिता मारुति ठाकरे उम्र 32 साल की लाश मिली है। उसको दोस्त कई दिनों से फोन कर रहे थे। वह अशोका गार्डन स्थित लाला लाजपत राय कॉलोनी (Lala Tajpat Rai Colony) में किराए से रहता था। सतीश ठाकरे ने फोन नहीं उठाया तो उसके जीजा योगराज सिंह (Yograj Singh) को यह बात बताई गई। वे 09 अप्रैल की दोपहर तीन बजे उसके कमरे में पहुंचे। सतीश पलंग पर मृत हालत में पड़ा था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। योगराज सिंह विंध्याचल में सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करते हैं। सतीश ठाकरे मूलत: बैतूल (Betul) जिले का रहने वाला है। वह लालघाटी पर स्थित एक रेस्टोरेंट में पिज्जा बनाता था। उसको शराब पीने की बुरी लत भी थी। वह अविवाहित भी था। मामले की जांच एएसआई सी पन्ना (ASI C Panna) कर रहे है। अशोका गार्डन पुलिस मर्ग 20/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में ही मौत की ठोस वजह पता चल सकेगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो शातिर चोर गिरफ्तार
Don`t copy text!