Bhopal News: सलमान बस सर्विस का पहिया हेल्पर पर चढ़ा

Share

Bhopal News: सड़क पर ट्रैफिक क्लीयर कराने के बाद चढ़ते वक्त रफ्तार अधिक होने से ग्रिप छूट गया था, आईसीयू में भर्ती, प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सलमान बस सर्विस के चालक की लापरवाही से उसका हेल्पर गंभीर रुप से जख्मी हो गया। उसे नाजुक हालत में हमीदिया अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News)  शहर के गौतम नगर थाना पुलिस कर रही है। उसके भाई की शिकायत पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इस तरह से हुई थी दुर्घटना

गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार सड़क हादसे में जितेंद्र सिंह राजपूत उर्फ जीतू (Jitendra Singh Rajput@Jeetu) बुरी तरह से जख्मी है। उसको पीठ और पेट में गंभीर चोट आई है। वह आईसीयू में भर्ती रहा जिसे बारह घंटे बाद होश आया। हादसा 07 अप्रैल की शाम लगभग पांच बजे हुआ था। वह सलमान बस सर्विस (Salman Bus Service) में हेल्पर का काम करता है। मूलत: गुना (Guna) जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र स्थित बांसखेड़ी का रहने वाला है। घटना वाले दिन वह यात्री बस (Bus) एमपी—37—पी—0179 पर था। बस जब करोद से नादरा बस स्टेंड जा रही थी तब जेपी नगर (JP Nagar) के पास यात्री बस के आगे दूसरे वाहन आ गए थे। उन्हें हटाने के लिए वह बस से उतरा। जैसे ही ट्रैफिक क्लियर हुआ और वह जैसे ही बस में सवार होने की कोशिश करने लगा तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। जिस कारण वह बस में सवार होने की बजाय गिर गया। पिछला टायर उसके शरीर पर चढ़ते हुए निकल गया। यात्रियों ने ड्रायवर को बताया तो उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) लाया गया। घटना की जानकारी बस मालिक या ड्रायवर ने उसके परिजनों को तुरंत नहीं दी। अगले दिन हमीदिया अस्पताल से डॉक्टरों ने उसके भाई वीरेंद्र सिंह राजपूत (Virendra Singh Rajput) पिता विक्रम सिंह राजपूत उम्र 45 साल से संपर्क किया। वह किसानी का काम करता है। पुलिस ने वीरेंद्र सिंह राजपूत की शिकायत पर प्रकरण 136/25 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: मुझे कमलनाथ जैसा कद नहीं चाहिए: विष्णु दत्त शर्मा
Don`t copy text!