Bhopal News: असामाजिक तत्वों के जमावड़े को लेकर पहले ही हुई थी शिकायत, सीसीटीवी कैमरा नहीं होने से पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

भोपाल। अंजनी नंदन धाम मंदिर में चोरी की वारदात हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र की है। ईंटखेड़ी इलाके में स्थित अंजनी नंदन धाम मंदिर परिसर पर सोमवार रात चोरों ने धावा बोला। यहां एक कमरे में रखा चांदी का सामना चुराने के बाद वे फरार हो गए। बदमाशों ने मंदिर और उसके अंदर रखी दानपेटी से कोई छेड़छाड़ नहीं की है। इस मामले में पुलिस ने मंदिर के प्रबंधक कृष्णा पचौरी की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
असामाजिक तत्वों का लगता है जमावड़ा
ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना पुलिस के मुताबिक मंदिर के समीप ही पुजारी के लिए एक कमरा बना है। बदमाशों ने उसका रात में ताला तोड़ा है। कमरे के अंदर अलमारी से बदमाश चांदी का नारियल, पूजा के उपयोग में आने वाली चांदी की थाली आदि सामान ले गए हैं। मंदिर प्रबंधक कृष्णा पचौरी (Krishna Pachori) का कहना है कि सुबह जब श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। जब अंदर गए तो कमरे और उसके अंदर की अलमारी का सामान बिखरा था। सूचना मिलते ही ईंटखेड़ी थाना पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने के कारण फिलहाल चोरों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों की मदद से जांच कर रही है। वहीं पचौरी का आरोप है कि पहाड़ी के नीचे असामाजिक तत्वों को जमघट लगता है। इस संबंध में कई बार वे शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद पुलिस ने कभी भी सुध नहीं ली। मंदिर में पहले भी चोरी की एक वारदात हो चुकी है। ईटखेड़ी थाना पुलिस ने प्रकरण 133/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।