MP Corrupt Officer: कब्जे की जमीन छुड़ाने के बदले में कार्रवाई से पूर्व मांगी जा रही थी 50 हजार रुपए की रिश्वत, बिल्डिंग परमिशन जारी करने के नाम पर भी मांगी गई घूस
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन टीसीआई।
ग्वालियर/भोपाल। प्रदेश में भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए लोकायुक्त पुलिस संगठन की तरफ से कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बीते चौबीस घंटों के दौरान भोपाल और ग्वालियर लोकायुक्त (MP Corrupt Officer) पुलिस के दलों ने अलग—अलग जगह कार्रवाई की है। इसमें ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने आरआई को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए घर पर रंगे हाथों दबोचा। वह जमीन के कब्जे को खाली कराने के लिए पैसा मांग रहा था।
यह है आरोपी जिनके खिलाफ इन्होंने दर्ज कराई है शिकायतें
लोकायुक्त पुलिस (Lokayukt Police) के अनुसार हरदा (Harda) जिले में रहने वाले भगवानदास सेन (Bhagwandas Sen) पिता शंकर लाल सेन ने भोपाल लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी। उसने बताया कि आत्माराम सांवरे (Atmaram Sanvre) पिता देवकरण साँवरे उनसे पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। वह हरदा जिले के मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय खिड़किया में तैनात है। भगवान दास सेन को मकान बनाने के लिए बिल्डिंग परमिशन की जरुरत थी। निरीक्षक घनश्याम मर्सकोले (TI Ghanshyam Marskole) के नेतृत्व में टीम गठित करके आरोपी को उसके ही कार्यालय में दबोचा गया। इसी तरह दूसरी कार्रवाई ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस (Gwalior Lokayukta Police) ने की है। यहां पुलिस अधीक्षक को प्रवीण सिंह (Praveen Singh) पुत्र सुखबीर सिंह ने शिकायत की थी। वह फरीदाबाद (Faridabad) स्थित सेक्टर—11 में रहते हैं। उन्होंने बताया कि घाटीगांव तहसील कार्यालय में तैनात राजस्व निरीक्षक दिलीप नागर (Dilip Nagar) 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे है। सौदा 30 हजार रुपए में तय किया गया। आरोपी दिलीप नागर ने उन्हें अपने बेलदारपुरा स्थित घर पर प्रवीण सिंह बुलाया। यहां लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पीड़ित ने घाटीगांव में 42 बीघा जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर बदामी कुशवाहा (Badami Kushwah) और शिव प्रताप कुशवाहा (Shiv Pratap Kushwah) का कब्जा था। उस कब्जा हटाने के लिए तहसीलदार घाटीगांव के लिए चार बार आदेश जारी हुए थे। इसके बावजूद वह काम करने की बजाय रिश्वत मांग रहा था।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।