Bhopal Fraud News: एलडीसी भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

Share

Bhopal Fraud News: आठ लाख रुपए लेकर परीक्षा देने आया, एडवांस में लिए थे 50 हजार रुपए

Bhopal Fraud News
सांकेतिक चित्र —साभार

भोपाल। एलडीसी भर्ती परीक्षा में भाग लेने आए फर्जी परीक्षार्थी को दबोचा गया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के मिसरोद थाना पुलिस ने की है। आरोपी दूसरे की जगह परीक्षा देने आया था। उसने परीक्षा देने के लिए आठ लाख रुपए में सौदा तय किया था। सौदे के तहत उसे एडवांस में 50 हजार रुपए मिल चुके थे। पुलिस के अफसर हिरासत में लिए गए संदेही से पूछताछ कर रहे हैं।

पुलिस को ऐसे मिली थी खबर

पुलिस के मुताबिक केन्द्रीय विद्यालय (Central School) बंगरसिया में 20 अप्रैलको सीबीएसई की तरफ से एलडीसी की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें राजस्थान (Rajasthan) के दौसा जिले का रहने वाला 28 वर्षीय बबलेश मीना (Bablesh Meena) पुत्र चिंरजीलाल मीना परीक्षार्थी था। उसकी जगह बिहार (Bihar) जिले के मधुबनी (Madhubani) का रहने वाला सोनू कुमार (Sonu Kumar) परीक्षा देने पहुंचा था। परीक्षा के पहले उसके पास बबलेश मीना के नाम का प्रवेश पत्र था। लेकिन उसकी जगह पर सोनू कुमार का फोटो लगा हुआ था। जैसे ही वहां पर डिवाइस में फिंगर प्रिंट लिए गए तो वह मिसमैच हो गए। कई बार के प्रयासों के बाद भी फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं हुआ तो स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार (Sanjay Kumar) ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्राचार्य की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सोनू ने बताया कि उसका परीक्षा में पास कराने का सौदा आठ लाख रुपए में तय हुआ था। इसमें से उसने 50 हजार रुपए एडवांस लिए थे। बाकी पैसे चार किस्तों में देने का तय हुआ था। आरोपी ने बताया कि वह स्वयं भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Extramarital Affair: सुहागरात पर खुला राज, फिर पति ने ऐसा किया
Don`t copy text!