Bomb Blast: दो पुलिस कर्मचारियों को गंभीर हालत में बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया, भारी संख्या में मीडिया मौजूद, पुलिस मुख्यालय ने इंटेलीजेंस अधिकारियों को जांच करने के लिए बोला
भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) शहर में मॉक ड्रिल के दौरान ग्रेनेड फट (Bomb Blast) गया। यह घटना कमला नगर स्थित 25वीं बटालियन के मैदान में हुई। प्राथमिक सूचना के अनुसार दो पुलिस कर्मचारियों की हालत काफी नाजुक हैं। उन्हें बंसल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं जहां घटना हुई उसे सुरक्षित करके आम नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
जांच के लिए इंटेलीजेंस के अधिकारियों को बोला
सूत्रों के अनुसार 25 वीं बटालियन के आस—पास रिहायशी क्षेत्र और अस्पताल भी है। बम की धमाके की गूंज से लगभग दो किलोमीटर का क्षेत्र थर्रा गया था। हादसे में कांस्टेबल संतोष कुमार (Santosh Kumar) और विशाल सिंह (Vishal Singh) की हालत नाजुक बताई जा रही है। खबर मिलने के बाद पुलिस कमिशनर हरिनारायण चारी मिश्र, डीसीपी प्रियंका शुक्ला समेत कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। जहां ग्रेनेड फटा वहां मौजूद दूसरे असल्लाह को न्यूट्रलाइज किया जा रहा है। जिस कारण क्षेत्र को भी खाली करा लिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय ने भी बटालियन के कमांडेंट से रिपोर्ट मांग ली है। प्रकरण की जांच के लिए इंटेलीजेंस के अधिकारियों को बोला गया है। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में आधिकारिक प्रतिक्रिया अफसरों की तरफ से नहीं मिली है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।