Bhopal Murder News: पीजी में ठहरी युवती के ब्यॉयफ्रेंड ने की हत्या

Share

Bhopal Murder News: मल्टी के ग्राउंड फ्लोर में रहने वाली परिचित युवती के पास आया था युवक, एक व्यक्ति की हुई पहचान दो अन्य की तलाश जारी

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पीट—पीटकर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा इलाके की है। इस हत्याकांड में तीन लोग शामिल हैं जिसमें एक आरोपी का नाम सामने आ गया है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करके आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरु कर दिए है। हमले में मरने वाले युवक की जांघ और कूल्हे में धारदार हथियार से वार किया गया था। जिस कारण अत्याधिक मात्रा में खून बहन से उसकी मौत हो गई।

मोपेड निकालने को लेकर हुई थी कहासुनी

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार शिवम कलम (Shivam Kalam) पिता शत्रुघ्न कलम उम्र 24 साल मूलत: नर्मदापुरम (पुराना नाम होशंगाबाद) का रहने वाला था। यहां वह भाई के साथ हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) में किराए से रहता था। बड़ा भाई जबलपुर (Jabalpur) से लॉ का कोर्स कर रहा है। शिवम कलम ने भी कक्षा बारहवीं की पढ़ाई पूरी कर ली है। उसके बाद वह भोपाल में भाई के पास रहने चला आया था। वह गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित 13—14 मई की रात गौतम नगर में गया था। यहां शिवम कलम की चचेरी बहन पेइंग गेस्ट बनकर रहती है। वह जहां रहती है उसकी ही पहली मं​जिल में दूसरी युवती भी पीजी हैं। वहां कोई पार्टी चल रही थी। इसी दौरान शिवम कलम की मोपेड (Moped) निकालने को लेकर रवि राजपूत (Ravi Rajput) के साथ कहासुनी हो गई। वह पीजी में पहली मंजिल में रहने वाली युवती के पास आया हुआ था। उसके साथ दो अन्य युवक भी थे जिन्होंने शिवम कलम को बुरी तरह से पीट—पीटकर जख्मी कर दिया। शिवम कलम को गंभीर हालत में भोपाल एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान 14 मई की सुबह लगभग 11 बजे उसकी मौत हो गई। यह जानकारी मिलने पर गोविंदपुरा थाना पुलिस ने मर्ग 25/25 कायम किया और मामले की जांच शुरु कर दी। जांच में पता चला है कि रवि राजपूत गाडरवारा का रहने वाला है। उसके साथ दो अन्य आरोपी जो थे उनके नाम पता नहीं चले हैं। पुलिस को पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। जिसके आधार पर आरोपी पड़ताल कर रही है। पुलिस ने शिवम कलम का शव पीएम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर (TI Awadhesh Singh Tomar) ने बताया कि रवि राजपूत की गिरफ्तारी के बाद ही हत्याकांड को लेकर कोई ठोस जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News:जिसके खिलाफ थानों में शिकायत, उसके लिए पुलिस की दरियादिली

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!