Exclusive News: गुपचुप तरीके से चल रही विभागीय जांच, दो बार हो चुकी पूछताछ, गिरोह के तीन अन्य साथियों की तलाश जारी

भोपाल। चोरी के आरोप में गिरफ्तार तीन बदमाशों के मामले में एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। इस गिरोह के मास्टर माइंड जो सुपारी देकर दूसरे राज्यों से चोरों को बुलाकर वारदात कराता था उसकी कॉल डिटेल में एक पुलिस कांस्टेबल से हुई बातचीत की बात सामने आई हैं। यह घटना भोपाल (Exclusive News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। इस बात को अफसर दबी जुबान में कबूल रहे हैं। लेकिन, घटनाक्रम को शंकास्पद न मानते हुए नव आरक्षक को क्लीन चिट दी जा रही है। जबकि खबर है कि इस मामले में डीसीपी स्तर पर एक अंदरुनी जांच गुपचुप तरीके से चल रही है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद अन्य कदम उठाए जाएंगे।
गुपचुप तरीके से चल रही जांच
पुलिस सूत्रों की माने तो यह नव आरक्षक बागसेवनिया (Bagsewania) थाने में तैनात हैं। उसके पास अभिलाष विश्वकर्मा (Abhilash Vishwakarma) की जांच आई थी। मामला एक कारोबारी से जुड़ा था। कारोबारी ने थाने में शिकायत की थी कि उससे माल लेकर अभिलाष विश्वकर्मा ने पैसा नहीं दिया है। जिस कारण वह पुलिस थाने में पहुंचा था। जांच करने के लिए अभिलाष विश्वकर्मा की कांस्टेबल से कई बार बातचीत हुई थी। यह जानकारी गिरोह के पकड़ाने के बाद निकाली गई कॉल डिटेल में सामने आई। जिस कारण कांस्टेबल से कोलार रोड थाना प्रभारी संजय सिंह सोनी (TI Sanjay Singh Soni) ने दो बार इस संबंध में पूछताछ की थी। वे पुलिस कांस्टेबल के बयानों से संतुष्ट हैं। हालांकि खबर है कि इस मामले में दूसरे जोन के एक अन्य अधिकारी गुपचुप तरीके से पुलिस कमिश्नर के आदेश पर जांच कर रहे हैं। इस संबंध में आधिकारिक प्रतिक्रिया डीसीपी जोन—4 जितेंद्र सिंह पंवार (DCP Jitendra Aingh Pawar) से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने यह बात तो स्वीकारी लेकिन कहा कि उनके पास दूसरे जोन में जांच चलने से संबंधित कोई जानकारी नहीं हैं।
यह है पूरा मामला
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस ने 05 जून को इस गिरोह का खुलासा किया था। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जिनसे करीब डेढ़ करोड़ रुपए का माल रिकवर हुआ था। आरोपियों से 22 लाख रुपए के जेवरात बरामद हुए थे। वहीं 40 लाख रुपए के जेवरात मुत्थुट फायनेंस कंपनी (Muthoot Finance Company) में गिरवी रखे हुए थे। इन जेवरातों को पुलिस ने फ्रीज कराए थे। आरोपियों के खाते से 71 लाख रुपए के लेन—देन की जानकारी भी मिली है। आरोपी मुत्थुट फायनेंस में जेवरात गिरवी रखकर लोन लेकर उससे आनलाईन ट्रेडिंग कंपनियों मे निवेश करते थे। मामले में गौरीशंकर आवासीय परिसर कटारा हिल्स (Katara Hills) भोपाल स्थाई पता मूलत: विदिशा (Vidisha) निवासी 30 वर्षीय यशवंत रघुवंशी (Yashwant Raghuvanshi) पिता धारु सिह रघुवंशी, मूलत: रायसेन (Raisen) निवासी 29 वर्षीय भूपेन्द्र साहू (Bhupendra Sahu) पिता सुहाग चंद्र साहू और मूलत: विदिशा निवासी 33 वर्षीय अभिलाष विश्वकर्मा (Abhilash Vishwakarma) पिता स्व. भगवान सिह विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। यशवंत रघुवंशी और भूपेंद्र साहू फिलहाल कटारा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित गौरी शंकर आवासीय परिसर में रहते हैं। वहीं अभिलाष विश्वकर्मा बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित साकेत नगर (Saket Nagar) में रहता है। आरोपियों को विदिशा, छिंदवाड़ा और भोपाल से अलग—अलग गिरफ्तार किया गया था।
कई बातें सामने आना बाकी
पूछताछ में पता चलने के बाद पुलिस (Exclusive News) ने लगभग 40 लाख रूपये का सोना मंडीदीप स्थित मुत्थुट फायनेंस प्रायवेट लिमिटेड में फ्रीज कराया गया है। आरोपियों ने कोलार रोड की तीन और कटारा हिल्स की एक चोरी को अंजाम देना कबूला है। आरोपियों यशवंत रघुवंशी, भूपेंद्र साहू और अभिलाष विश्वकर्मा ने पूछताछ में बताया कि रकम से अय्याशी करने थाईलैंड, श्रीलंका और पटाया भी जा चुके हैं। आरोपियों ने हाल ही में 13 और 14 मई की रात दानिश कुंज (Danish Kunj) डीके—3 में एक सूने बंगले में चोरी की वारदात की थी। इसी मामले की पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज में सफेद हुंडई औरा कार (Car) जिसका अधूरा नंबर एमपी—04-टीबी—468 पता चला था। तफ्तीश के दौरान यशवंत रघुवंशी एवं भूपेंद्र साहू नाम के व्यक्ति एक साथ कटारा हिल्स में होने की जानकारी मिली। उस कार का नंबर एमपी—04-टीबी 4680 पता चला। अभिलाष विश्वकर्मा चोरी के प्रकरण में छह महीना पहले बारंगल जेल तेलंगाना (Telangana) में भी बंद हो चुका है। पुलिस ने उनकी एक और कार भी जप्त की है। जिसका उपयोग वे वारदतों में करते थे। आरोपी पांच दिन तक पुलिस रिमांड पर रहे। इसके बाद उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया है। पुलिस को इस गिरोह केे तीन अन्य साथियों की तलाश हैं। वे अन्य चोरियों के मामले में शामिल रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।