Bhopal News: इलेक्ट्रिीशियन ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News: शादी के लंबे समय बीत जाने के बावजूद नहीं हुए थे बच्चे, पुलिस को सुसाइड नोट मिला

Bhopal News
कोलार थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

भोपाल। फांसी लगाकर एक इलेक्ट्रीशियन ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात उसने लिखी है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

यह लिखा सुसाइड नोट में

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 06 जून की दोपहर चार बजे हुई। घटना कॉस्मॉस सिटी (Cosmos City) में हुई थी। यहां आनंद पुरम (Anand Puram) पिता मनोहर पुरम उम्र 51 साल रहता था। वह मूलत: नागपुर (Nagpur)  का रहने वाला था। कॉस्मॉस सिटी में उसके जीजा संजीव किवस्कर के साथ वह रहता था। पत्नी दिव्या पुरम (Divya Puram)  कजलीखेड़ा में स्थित नर्सिग कॉलेज में प्रायवेट जॉब करती है। वह ड्यूटी से छूटकर घर पहुंची तो आनंद पुरम फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने बताया कि उसके पास एक सुसाइड नोट मिला हैं। जिसमें उसने लिखा है कि ‘मैं खुद मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं जिसका मैं खुद जिम्मेदार भी हूं।’ यह लिखने के बाद उसने सुसाइड नोट में हस्ताक्षर भी किए हैं। मामले की जांच एसआई पप्पू कटियार कर रहे हैं। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि शादी को दस साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। परिवार में किसी तरह का संतान सुख नहीं मिला है। इसके अलावा कोई अन्य तथ्य सामने नहीं आया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद परिजनों के बयान दर्ज करके भीतर कोई छुपी कहानी के बारे में पुलिस पड़ताल करेगी।कोलार रोड थाना पुलिस ने मर्ग 52/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Kidnapping News: सेज यूनिवर्सिटी के छ़ात्र का अपहरण 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!