Bhopal News: नव विवाहिता के मृत्यु पूर्व दिए बयान को संदिग्ध मान रही पुलिस, जांच शुरु करती उससे पहले ही हो गई मौत, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। चूहा मार दवा खाने से नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के बिलखिरिया थाना क्षेत्र की है। उसे देवर चूहा मार दवा खाने के बाद हुई उल्टियों के बाद अस्पताल लेकर पहुंचा था। नव विवाहिता ने मृत्यु से पूर्व कथन दिया है। लेकिन, उसमें जो बातें उसने बताई है वह पुलिस के गले नहीं उतर रही है। इसलिए मामले की बारीकी से जांच करने के लिए एसडीओपी की निगरानी में कार्रवाई की जा रही है।
पूरे मामले को संदिग्ध मान रही पुलिस
बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना पुलिस के अनुसार निधि मेहरा (Nidhi Mehra) पति राजकुमार मेहरा उम्र 25 साल ने 13 मई को चूहा मार दवा खा लिया था। उसे उल्टियां हुई तो देवर राहुल मेहरा (Rahul Mehra) अयोध्या श्री अस्पताल (Ayodhya Shri Hospital) लेकर पहुंचा। उसी दिन पुलिस को घटना की जानकारी मिल गई थी। निधि मेहरा 14 मई को होश में आई। जिसके बाद उसके बयान पुलिस ने दर्ज कराए। जिसमें उसने बताया कि घर के सामने मंदिर है। वहां से परिवार वाले भभूत लेकर आए थे। वह अलमारी में रखा हुआ था। भभूत समझकर उसने चूहा मार दवा को खाया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि निधि मेहरा का रायसेन(Raisen) जिले के सांची (Sanchi) थाना क्षेत्र में मायका है। वह पांच बहने हैं जिसमें निधि मेहरा दूसरे नंबर की है। उसकी शादी राजकुमार मेहरा (Rajkumar Mehra) के साथ दो साल पहले हुई थी। उसका 11 महीने का भी बच्चा है। पति स्पोर्टस दुकान पर टेलरिंग का काम करता है। घटना के वक्त वह ड्यूटी पर था। घर पर देवर पुताई कर रहा था। वहीं सास—ससुर दूसरे कमरे में थे। एक अन्य देवर भी काम पर गया हुआ था। पुलिस ने बताया कि मामला संवेदनशील और नव विवाहिता की मौत से जुड़ा है। इसलिए आगे की जांच एसडीओपी बिलखिरिया प्रिया सिंधी (SDOP Priya Sindhi) की तरफ से जांच की जाएगी। बिलखिरिया थाना पुलिस ने मर्ग 28/25 कायम कर लिया है। थाना पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। घटना के संबंध में मायके पक्ष को भी जानकारी दे दी गई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।