Bhopal News: गले के कैंसर रोग से चल रहे थे परेशान, सरपंच के पति ने पुलिस को दी थी खबर

भोपाल। मंदिर के चैनल गेट से लटककर एक वयोवृद्ध ने फांसी लगा ली। वह कैंसर रोग से पीड़ित चल रहे थे। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की खजूरी सड़क थाना पुलिस कर रही है। हालांकि पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव पीएम के लिए भेजने के बाद परिवार को भी खबर कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु वह तय करेगी।
बीमारी के पर्चे मिले पुजारी कक्ष मे
खजूरी सड़क (Khajuri sadak) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 13—14 मई की दरमियानी रात हुआ था। ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना क्षेत्र से लगभग दो किलोमीटर भीतर जंगली इलाका है। यह फंदा से सटा हुआ है। यहां एक माता जी का बाग मंदिर हैं। जिसमें कमल सिंह मीना (Kamal Singh Meena) पिता चुन्नीलाल मीना उम्र 78 साल पुजारी का काम करते थे। वे विदिशा जिले के गंजबासौदा (Ganjbasauda) के रहने वाले थे। घटना की जानकारी इमरत सिंह मालवीय (Imrat Singh Malviya) ने पुलिस को दी थी। उनकी पत्नी सरपंच भी है। पुलिस को जांच में पता चला कि कमल सिंह मीना कुछ दिन पूर्व ही बच्चों के पास भी रहने गए थे। उन्हें गले का कैंसर था। जिसके इलाज से संबंधित दवाएं और पर्चे भी मंदिर के भीतर बने पुजारी कक्ष से बरामद हुए हैं। खजूरी सड़क थाना पुलिस ने मर्ग 20/25 कायम करने के बाद शव पीएम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल बनप सिंह (HC Banap Singh) कर रहे है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।