Bhopal News: घरेलू कलह से तंग आकर फांसी लगाई 

Share

Bhopal News: पुलिस को सुसाइड नोट मिला, भाईयों से मनमुटाव की बात सामने आई, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। क्रेन में हेल्पर का काम करने वाले एक युवक ने फांसी लगा ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। पुलिस को प्राथमिक जांच के दौरान एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसके भाईयों के साथ मनमुटाव की बातें सामने आई है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।

पुलिस तक ऐसे पहुंची थी सूचना

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार मुसरफ खान (Musarf Khan) पिता अयाज खान उम्र 22 साल ने फांसी लगाई है। उसको परिजनों ने कमरे में लोहे के पाइप पर रस्सी से लटका पाया। उसको फंदे से उतारकर चैक किया तो मौत हो चुकी थी। पुलिस को खबर उसकी बहन बहन सुलेखा ने दी थी। यह घटना 21 जून की रात दस बजे हुई है। पुलिस को जांच में पता चला कि मुसरफ खान क्रेन (Crane) पर हेल्पर का काम करता था। उसके पिता अयाज खान (Ayaz Khan) क्रेन ड्राइवरी का काम करते हैं। पुलिस ने बताया सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मुसरफ खान ने भाईयों से विवाद की बातें लिखी हैं। जिसको लेकर घर में पारिवारिक कलह चल रही थी। उसके चार भाई और पांच बहन है। मामले की जांच एसआई प्रदीप गुर्जर (SI Pradeep Gurjar) कर रहे हैं। फिलहाल ऐशबाग पुलिस मर्ग 38/25 कायम कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: कृषि अनुसंधान कर्मचारी के मकान में चोरों का धावा
Don`t copy text!