Bhopal News: नाबालिग ने युवक को चाकू मारकर जख्मी किया

Share

Bhopal News: सिक्योरिटी कंपनी में जॉब करने वाले पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। युवक को चाकू मारकर एक नाबालिग ने लहुलूहान कर दिया। वह उसके ही मोहल्ले में रहता है। विवाद के पीछे कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की पिपलानी थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने विधि विरोधी बालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।

नजर अंदाज करना पड़ा महंगा

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार अनिल अतुलकर (Anil Atulkar) ने इस घटना को लेकर प्रकरण दर्ज कराया। वह आनंद नगर (Anand Nagar) पुलिस चौकी स्थित बिजली कॉलोनी (Bijli Colony) में रहता है। अनिल अतुलकर (Anil Atulkar)  सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) की जॉब करता है। हमले में उसका 22 वर्षीय बेटा हर्षिल अतुलकर (Harshit Atulkar) जख्मी है। वह 27 जून की दोपहर दो बजे खाना लेने जा रहा था। तभी उसे विधि विरोधी बालक मिला। उसने आवाज देकर उसे रोकना चाहा तो ह​र्षिल अतुलकर ने उसे नजर अंदाज कर दिया। इस बात पर उसने गाली—गलौज करते हुए अपने पास रखे चाकू से हर्षिल अतुलकर के हाथ पर वार कर दिया। हमले में जख्मी युवक होटल में जॉब करता है। मामले की जांच एएसआई अजय बाजपेयी (ASI Ajay Vajpai) कर रहे हैं। पिपलानी थाना पुलिस ने प्रकरण 457/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नाबालिग से घर में घुसकर छेड़छाड़

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!