Bhopal News: नगर निगम के पेयजल सप्लाई न करने को लेकर नाराज मल्टी के रहवासियों ने हाईवे पर लगा दिया था चक्काजाम

भोपाल। कमजोर आय वर्ग के लिए बनी मल्टी में पेयजल सप्लाई नहीं करने को लेकर नाराज रहवासियों ने प्रदर्शन किया था। यह प्रदर्शन भोपाल देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया (Bhopal News) थाना क्षेत्र में हुआ था। प्रदर्शन के दौरान भोपाल नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई थी। इस मामले में अब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्रदर्शन में शामिल लोगों के नाम पता लगा रही पुलिस
बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना पुलिस के अनुसार यह प्रदर्शन 21 जून की सुबह ढ़ाई घंटे तक किया गया था। जिस कारण हाईवे पर दोनों तरफ भारी चक्काजाम हो गया था। अचानक हुए इस विरोध के चलते कई अत्यावश्यक वाहन बुरी तरह से फंसे रहे। यहां कोकता (Kokta) मल्टी के सी—ब्लॉक के रहवासी सड़क पर उतरे थे। पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसने पूरे आंदोलन की वीडियाग्राफी भी की थी। पुलिस ने इस मामले में हल्के सेन (halke Sen) पिता सरदार सेन उम्र 40 साल की शिकायत पर प्रकरण 198/25 दर्ज किया गया है। वह छावनी पठार में रहता है। हल्के सेन की सैलून की दुकान है। प्रदर्शनकारी सड़क पर बाल्टी, मटका लेकर आंदोलन कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि मीडिया रिपोर्ट में आई तस्वीरों के अलावा वायरल वीडियो (Video) की मदद से प्रदर्शनकारियों को चिन्हित किया जाएगा।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।