Bhopal News: पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट, एसीपी करेंगें मामले की जांच

भोपाल। नव विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र में हुई है। नव विवाहिता को उसका पति फंदे से उतारकर अस्पताल ले गया था।
पुलिस को यह बातें पता चली
पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के भावना रघुवंशी (Bhavna Raghuvanshi) पति राजेंद्र रघुवंशी उम्र 29 साल पलक विहार (Palak Vihar) कॉलोनी में रहती थी। घटना के वक्त 21 जून की सुबह दस बजे उसका पति राजेंद्र रघुवंशी (Rajendra Raghuvanshi) पेपर देने गया था। इस दौरान भावना रघुवंशी ने अपने दोनों बच्चों को नीचे टीवी देखने के लिए बोलकर अपने ऊपर वाले कमरे में चली गई। दो घंटे बाद पति पेपर देकर वापस लौटा तो पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। उसे शक हुआ तो उसने दरवाजा तोड़ दिया। पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी मिली। उसको पड़ोसियों की मदद से भोपाल एम्स अस्पताल (Bhopal AIIMS Hospital) ले गया। यहां डॉक्टर ने चेक करके मृत घोषित कर दिया। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसका मायका भी भोपाल शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित बिट्टन मार्केट (Bittan Market) में हैं। उसकी शादी 2018 में हुई थी। मामले की जांच एएसआई विजय चौहान (ASI Vijay Chauhan) करने पहुंचे थे। प्रकरण नव विवाहिता की मौत से जुड़ा है। इसलिए अब आगे की जांच गोविंदपुरा एसीपी की तरफ से की जाएगी। फिलहाल पिपलानी पुलिस ने मर्ग 31/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।