Bhopal News: इंस्टाग्राम के जरिए भेज रहा था अश्लील मैसेज, परिजनों को पता चला तो थाने पहुंचे

भोपाल। सोशल मीडिया के जरिए एक व्यक्ति नाबालिग को अश्लील मैसेज भेज रहा था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके में हुई। पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
यह है आरोपी जिसके खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ
बैरसिया थाना पुलिस के अनुसार यह घटना एक महीना पूर्व से चली आ रही है। पीड़िता की उम्र महज 13 साल है। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट में आरोपी लोकेश यादव (Lokesh Yadav) अभद्र और अश्लील मैसेज भेज रहा था। वह डेयरी चलाता है। जिसे पीड़िता के परिजनों ने एक महीना पूर्व समझा दिया था। इसके बावजूद भी वह नहीं माना तो पीड़ित का परिवार थाने पहुंच गया। पीड़िता कक्षा छठवीं की छात्रा है। उसकी शिकायत पर बैरसिया थाना पुलिस ने मुकदमा 321/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच और कार्रवाई एसआई प्रियांशी कौरव (SI Priyanshi Kaurav) कर रही हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।