MP Cop News: पुलिस दूरसंचार मुख्यालय ने पूरे प्रदेश के सभी मैदानी और विंग के अधिकारियों को एयरटेल में पोर्ट कराने सर्कुलर जारी किया

भोपाल। अपनी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे भारत संचार निगम लिमिटेड को जोर का धक्का धीरे से पड़ा है। दरअसल, मध्यप्रदेश पुलिस (MP Cop News) को बीएसएनएल की सेवाओं में अब भरोसा नहीं रहा। शायद इसलिए उसने मध्यप्रदेश के सभी मैदानी कर्मचारियों को जारी सीयूजी मोबाइल नंबर एयरटेल में पोर्ट कराने आदेश जारी कर दिया है।
राजधानी में ही कई इलाकों में है बुरे हाल
भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited ) और एमपी पुलिस का बहुत पूरा गठबंधन हैं। एमपी पुलिस बीएसएनएल (BSNL) से करीब चार दशक से सेवाएं ले रही हैं। उसकी तरफ से ही पुलिस विभाग को कई बार सिम जारी की गई है। कई वीआईपी नंबरों के साथ अधिकारियों और थानों के अनुसार नंबर भी बीएसएनएल ने मुहैया कराएं हैं। लेकिन, कई दिनों से आम आदमियों की ही तरह पुलिस विभाग भी खराब नेटवर्क के कारण कई तरह की तकनीकी समस्याओं से जूझ रहा था। खबर है कि इस समस्या को देखते हुए एसएसपी वॉयरलैस विजय कुमार खत्री (Vijay Kumar Khatri) के आदेश पर एक सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें पुलिस विभाग की बटालियन, जिला पुलिस बल, फायर सर्विस, ट्रेनिंग स्कूल से लेकर सभी यूनिटों के प्रमुखों को आदेश दिया है। यह आदेश 24 जून को जारी हुआ है। जिसमें कहा गया है कि सीयूजी नंबरों को एयरटेल (Airtel) में पोर्ट कराया जा रहा है। सभी अफसरों और कर्मचारियों को 1900 पर कॉल करके दस रुपए से रिचार्ज कराना आवश्यक हैं। इस आदेश पर कार्य हुआ अथवा नहीं इसे 28 जून तक अवगत भी कराना है। दूरसंचार मुख्यालय (Telecom Headquarter) ने कहा है कि सेवा प्रदाता के लिए इस बार बीएसएनएल की बजाय एयरटेल का चयन किया गया है। आदेश की एक प्रतिलिपि भारती एयरटेल कंपनी के प्रबंधक शशांक तिवारी (Shashank Tiwari) को भी भेजी गई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।