Bhopal News: टक्कर मारने वाले वाहन का पुलिस को नहीं मिला सुराग, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। मोपेड सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। उसे जिस वाहन ने टक्कर मारा उसका सुराग पुलिस को नहीं मिला है। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में हुई है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की तरफ से जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।
मोबाइल से हुई युवक की पहचान
बैरागढ़ थाना (Bairagarh) पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना मुबारकपुर (Mubarakpur) बायपास के पास रंगला ढाबा (Rangla Dhaba) के नजदीक 19—20 जून की दरमियान रात दो बजे हुई थी। मोपेड (Moped) पर जो व्यक्ति था उसकी पहचान उसके मोबाइल (Mobile) से की जा सकी। दुर्घटना की सूचना पुलिस को यासिर खान (Yasir Khan) ने दी थी। शव की पहचान विजय मालानी (Vijay Malani) पिता जयचंद मालानी उम्र 42 साल के रूप में हुई है। वह बैरागढ़ थाना क्षेत्र स्थित कैलाश नगर (Kailash Nagar) में रहता था। वह प्रायवेट काम करता था। घटना के वक्त विजय मालानी मोपेड से चाय पीने ढ़ाबे पर जा रहा था। मामले की जांच हेड कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान (HC Virendra Chauhan) कर रहे है। बैरागढ़ थाना पुलिस ने मर्ग 40/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर जाकर अभी परीक्षण किया जाना बाकी है। वहीं क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त करके उसकी जांच की जा रही है। आसपास यदि कैमरे लगे हैं तो उसकी मदद से आरोपी वाहन चालक के बारे में पता लगाया जाएगा।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।