Bhopal News: चलती लो फ्लोर बस से पर्स झपटकर भागा

Share

Bhopal News: किराया देने पीड़ित ने निकाला था पर्स, चलती बस से उतरकर भागे बदमाश का सुराग जुटा रही पुलिस

Bhopal News
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल। लो फ्लोर बस के भीतर एक यात्री से पर्स छीनकर बदमाश भाग गया। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब यात्री किराया भुगतान करने के लिए जेब से पर्स निकाल चुका था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया इलाके की है। उसे पकड़ते तब तक वह चलती बस से कूदकर भाग गया। पुलिस ने झपटमारी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

लो फ्लोर बस से कूदकर भागा

बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 20 जून की शाम साढ़े पांच बजे हुई। थाने में दिनेश डोंगरे (Dinesh Dongre)  पिता देवराम डोंगरे उम्र 46 साल प्रकरण दर्ज कराया। वह कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना क्षेत्र स्थित लाहरपुर (Laharpur) में रहता है। वह प्रायवेट जॉब करता है। दिनेश डोंगरे 19 जून को लो फ्लोर (Low Floor Bus) की एसआर—2 रूट की बस में लहारपुर से सवार हुआ था। यात्री बस दोपहर एक बजे जब हबीबगंज (Habibganj) नाका कलारी के पास पहुंची तो कंडक्टर किराया लेने उसके पास आया। उसने किराया देने जेब से पर्स (Purse) निकाला। तभी उसके पीछे बैठे बदमाश ने उससे पर्स छीना और दौड़ लगा दी। वह कुछ समझता उससे पहले ही आरोपी चलती लो फ्लोर बस से कूदकर भाग गया। दिनेश डोंगरे भी बदमाश का पीछा करने बस से कूदकर कुछ दूर भागा था। वह उसे दबोचता तब तक वह नजरों से ओझल हो गया। पर्स में दो हजार रूपए और आधार कार्ड रखा हुआ था। बागसेवनिया थाना पुलिस ने प्रकरण 391/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल योगेश गुर्जर (HC Yogesh Gurjar) कर रहे हैं। बदमाश का पता लगाने पुलिस बीसीएलएल कंपनी (BCLL Company) से सीसीटीवी फुटेज भी मांग रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तलाकशुदा महिला से अभद्रता

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!