Bhopal Fraud News: शादी में शूटिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा

Share

Bhopal Fraud News: नरसिंहपुर की इवेंट कंपनी के लाखों रुपए के वीडियो और ड्रोन कैमरा लेकर भागा जालसाज, सीसीटीवी कैमरे के जरिए पड़ताल कर रही पुलिस

Bhopal Fraud News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। शादी में शूटिंग कराने के नाम पर एक इवेंट कंपनी के लाखों रुपए के कीमती उपकरण को दो जालसाज लेकर चंपत हो गए। यह घटना भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के मंगलवारा इलाके की है। आरोपियों ने पांच हजार रुपए की बुकिंग कराकर कंपनी के पांच आदमियों को भोपाल में बुलाया था। इसके बाद होटल में ठहराया फिर रेस्टोरेंट में लंच कराते वक्त कमरे से सामान समेटकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में जालसाजी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

खाते में पांच हजार रुपए ट्रांसफर भी किए

मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस के अनुसार अनिकेत कुमार चौधरी (Aniket Kumar Chaudhry) पिता छत्तर सिंह चौधरी उम्र 23 साल नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले के करेली थाना क्षेत्र स्थित कनवास में रहते हैं। उनका शादी पार्टी में वीडियो शूटिंग (Video Shooting) का काम है। अनिकेत कुमार चौधरी के पास 25 मई को कॉल आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम अनुराग कर्मा बताया। उसने कहा कि अशोका गार्डन में एक शादी समारोह है। जिसकी शूटिंग उसे कराना है। सौदा 42 हजार रुपए में तय हुआ। शूटिंग का काम 31 मई को होने वाले माता पूजन से शुरु करना था। हालांकि उसने यह तारीख बाद में बदल दी थी। जालसाज अनुराग कर्मा (Anurag Karma) ने यकीन दिलाने के लिए अनिकेत कुमार चौधरी के भेजे क्यूआर कोड पर पांच हजार रुपए भी ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आधा काम होने पर आधी रकम देने का करार हुआ था। इस काम के लिए 01 जून की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे वह जन शताब्दी एक्सप्रेस से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Station) आ गया। उसके साथ अनमोल मेहरा, हरिओम चौधरी, प्रकाश रैकवार और गणेश जाटव भी थे।

यह बोलकर देते रहे झांसा

अनिकेत कुमार चौधरी ने स्टेशन पर उतरकर अनुराग कर्मा को फोन लगाया। उसने बोला कि वह उसके भाई रुपेश (Rupesh) को भेज रहा है। इसके बाद एक मोबाइल नंबर से कॉल आया। उसने सफेद रंग की टैक्सी में उसे बैठाया। इसके बाद वह उसके साथियों को लेकर मंगलवारा थाना क्षेत्र स्थित श्री सांई राम होटल (Shri Sai Ram Hotel) लेकर पहुंचा। यहां कमरा नंबर 103 में सभी पहुंच गए। कमरे में शूटिंग के काम आने वाले सोनी कंपनी का कैमरा, ड्रोन कैमरा, निकॉन कंपनी का कैमरा, सोनी कंपनी का वीडियो कैमरा, बाउंस लाइट, लैपटॉप, दो हजार रुपए समेत अन्य सामान रख दिया। इसके बाद डिनर कराने के लिए वह नादरा बस स्टेंड पर स्थित पंचवटी होटल ले गया। यहां रुपेश लघुशंका का बहाना बनाकर चला गया। भोजन करने के बाद उसे फोन लगाया तो बंद आया। इसके बाद अनुराग कर्मा से संपर्क किया गया। उसने कहा कि वह अभी उसे कॉल कर रहा है। कुछ देर बाद उसका भी फोन बंद हो गया। उसी दिन रात लगभग दो बजे होटल के कमरे में पहुंचे। चाबी रुपेश के पास थी इसलिए मैनेजर से बोलकर कमरा खोलने के लिए बोला गया। उसने कमरा खोला तो वहां रखा सारा सामान गायब था। वीडियो कैमरे में देखा तो आरोपी रुपेश और उसके साथ मौजूद एक अन्य लड़का सामान ले जाते दिखा।

बुकिंग करके फ्रॉड करने वाला गिरोह सक्रिय

अनिकेत कुमार चौधरी के साथ हुई वारदात पहली नहीं है। इससे पहले भी कोहेफिजा (Kohefiza) इलाके में दो इलेक्ट्रॉनिक गैजेटस को बुक करके लाखों रुपए के एसी, फ्रीज, कूलर लेकर जालसाज फरार हो गए थे। इस मामले में कोहेफिजा थाना पुलिस ने अलग—अलग दो प्रकरण दर्ज किए हैं। इन दोनों प्रकरणों में अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। अब मंगलवारा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने टैक्सी नंबर का पता लगा रही है। इसके अलावा मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए भी आरोपियों की लिंक को तलाशा जा रहा है। मंगलवारा थाना पुलिस ने प्रकरण 71/25 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: दिल्ली से एमपी आएंगे होने वाले डीजीपी
Don`t copy text!