Bhopal News: शादी समारोह में आए मेहमान की स्वीमिंग पुल में डूबकर हुई थी चार दिन पहले मौत

भोपाल। विकेशन विला फॉर्म हाउस के संचालक के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यहां चार दिन पहले एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई थी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के गुनगा थाना क्षेत्र की है। यह फॉर्म हाउस एक शादी समारोह के लिए बुक किया गया था। जिसमें मरने वाला युवक शामिल होने पहुंचा था। पुलिस को जांच में पता चला है कि वहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए थे।
नहाते समय हुआ था हादसा
गुनगा (Gunga) थाना पुलिस के अनुसार हादसा 29 मई को हुआ था। जिसमें अयान खान (Ayan Khan) पिता तोफेल अहमद खान उम्र 20 साल की डूबने से मौत हो गई थी। वह टीला जमालपुरा स्थित कबीटपुरा (Kabitpura) में रहता था। अयान खान घटना वाले दिन दोस्त जैद की बहन जोया खान की शादी में शामिल होने गया था। यह आयोजन सेमरी कला स्थित विकेशन विला (Vacation Villa) स्थित फार्म हाउस में रखा गया था। वहां अयान खान शाम सात बजे पुल पर नहा रहा था। तभी यह हादसा हुआ था। पुलिस ने परिजनों के अलावा आयोजन में मौजूद गवाहों के बयान दर्ज किए। जिसमें पता चला कि विकेशन विला कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित खानूगांव में रहने वाले अब्दुल रिजवान खान (Abdul Rizwan Khan) का है। उसे छह हजार रुपए देकर बुक किया गया था। बयान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर 02 जून को पुलिस ने अब्दुल रिजवान खान पिता स्वर्गीय अब्दुल अहद खान उम्र 47 साल के खिलाफ प्रकरण 123/25 दर्ज कर लिया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।