Bhopal News: ब्याज समेत पूरी रकम लौटाने के बावजूद 40 हजार रुपए मांगते हुए रेस्टोरेंट संचालक के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

भोपाल। सूदखोर ने पैसा वसूलने के बावजूद 40 हजार रुपए की मांग को लेकर एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीट दिया। भोपाल शहर की कोहेफिजा थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि सूदखोरी की धारा अभी नहीं लगाई गई है। पुलिस ने सामान्य मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।
यह है घटनाक्रम जो पुलिस को बताया गया
कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार राहुल जैन (Rahul jain) पिता राजेंद्र जैन उम्र 33 साल पंचवटी कॉलोनी (Panchwati Colony) में रहते हैं। वे प्रायवेट जॉब करते हैं। उन्होंने कुछ महीनों पूर्व रोहन ठाकुर (Rohan Thakur) से पैसा उधार लिया था। यह रकम उन्होंने ब्याज समेत चुकता कर दिया था। लेकिन, उसका कहना था कि उसके हिसाब में 40 हजार रुपए लेना अभी भी बाकी है। उसके पास इसी बात को लेेकर 31 मई की रात लगभग 11 बजे फोन आया। उसे थ्री गेम्स रेस्टोरेंट (Three Games Restaurant) बुलाया गया। इस रेस्टोरेंट के संचालक मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) हैं। वह आरोपी रोहन ठाकुर का दोस्त भी है। यहां उसने पैसों का हिसाब समाप्त होने का बोलकर रकम देने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों आरोपी उसे गाली—गलौज करते हुए धमकाने लगे। यहां उसके साथ जमकर मारपीट की गई। मारपीट में उसे चेहरे पर कई जगह चोट आई है। घायल का मेडिकल हमीदिया अस्पताल में कराया गया है। कोहेफिजा थाना पुलिस ने प्रकरण 315/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।