Bhopal News: पार्किंग विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

Share

Bhopal News: चाय दुकान संचालक और मेडिकल दुकान में काम करने वाले युवक ने डंडे मारकर एक—दूसरे का सिर फोड़ा, चिरायु अस्पताल में एक व्यक्ति भर्ती, हमले के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। घर के सामने पार्किंग विवाद को लेकर आधी रात दो गुटों के बीच जमकर लाठी—डंडे चल पड़े। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। इस हमले में तीन लोगों को चोटें आई है। घटना के संबंध में वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुए। पुलिस ने इस मामले में एक—दूसरे के खिलाफ मारपीट का काउंटर केस दर्ज कर लिया है।

कार हटाने को लेकर खूनी मुठभेड़

कोतवाली (Kotwali) थाना पुलिस के अनुसार हमले में मोहम्मद आबिद (Mohammed Abid) पिता जाहिर उम्र 38 साल जख्मी है। वे बाग मुंशी हुसैन खां के पास रहते हैं। उन्होंने मारपीट का आरोप अयान, नवेद, आसिम और अरबाज पर लगाया है। मामले की जांच एसआई रुद्र प्रताप सिंह (SI Rudra Pratap Singh) कर रहे हैं। घायल मोहम्मद आबिद को चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital)  में भर्ती कराया गया है। वह रफीकिया स्कूल के पास चाय की दुकान चलाता है। विवाद की वजह जावेद खान (Javed Khan) की कार थी। यह कार (Car) मोहम्मद आबिद के घर के सामने पार्क थी। जिसको हटाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद यह खूनी मुठभेड़ हो गई। मारपीट की वारदात 01—02 जून की दरमियानी रात लगभग एक बजे हुई थी। इससे पहले चारों आरोपियों का मोहम्मद जावेद खान के साथ विवाद चल रहा था। इधर, दूसरे पक्ष की तरफ से अरबाज खान (Arbaz Khan) पिता एजाज खान उम्र 25 साल ने प्रकरण दर्ज कराया। वह नूर महल (Noor Mahal) स्थित सराय मुंशी हुसैन खां में रहता है। अरबाज खान मेडिकल स्टोर पर काम करता है। उसने बताया कि उसका चचेरा भाई अयान अपनी मां परवीन सुल्ताना को अस्पताल ले गया था। वहां से लौटकर आया तो मोहम्मद जावेद खान की कार को हटाने के लिए बोलकर वह हॉर्न बजाने लगा। यह सुनकर वह बाहर आया तो उससे नोंकझोक हो गई। थी। अरबाज खान ने मोहम्मद जावेद खान, उसके साले सादिक, सादिक के ससुर इंसाफ और उसके लड़के कैफ के खिलाफ प्रकरण 133/25 दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: मोबाइल कंपनी का अधिकारी बनकर फर्जीवाड़ा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!