Bhopal Murder News: वारदात करने वाले सोम कंपनी के उड़नदस्ते में तैनात चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, मिर्च पाउडर डालकर बैसबॉल के डंडे से वार करके उतारा मौत के घाट
File Image
भोपाल। शराब बनाने वाली सोम कंपनी के एक कर्मचारी की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात में आधा दर्जन से अधिक आरोपी है। जिनमें से पुलिस ने चार को चिन्हित कर लिया है। यह घटना भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। आरोपियों ने पहले मिर्च पाउडर आंख में उड़ेला फिर बैसबॉल के डंडे से वार करके सिर पर कई बार प्रहार किए। हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी भी सोम कंपनी के उड़नदस्ते में तैनात हैं। पुलिस उनके बारे में शराब कंपनी से ब्यौरा मांग रही है।
शराब पार्टी के दौरान हुआ विवाद
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के मुताबिक कृपा शंकर (Kripa Shankar) पुत्र परमोली उम्र 51 साल सोम कंपनी (Som Company) में काम करते हैं। वे समरधा के पास लिबर्टी कॉलोनी (Liberty Colony) में रहते हैं। कृपा शंकर शराब कंपनी में जॉब करने के अलावा बंगरसिया में ही एक ढाबे का भी संचालन करते थे। 01 जून को रात कृपाशंकर सोम कंपनी के कर्मचारी साथियों के साथ बैठकर समरधा पुलिया के पास पार्टी कर रहे थे। वहां सोम कंपनी के उड़नदस्ते में तैनात सभी कर्मचारी जमा थे। शराब पार्टी के दौरान नशे की हालत में किसी बात को लेकर कृपाशंकर के साथ तू-तू मैं-मैं होने लगी। इसी दौरान कृपाशंकर ने पलटवार कर दिया तो नाराज होकर बाकी कर्मचरियों ने पहले उसकी आंखों में मिर्च का पाउडर डाला। फिर पिटाई करते हुए उसके सिर में बैसबाल का डंडा मार दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कृपाशंकर के ढ़ेर होते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस को किसी राहगीर ने शव पड़े होने की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पर पहुंची और शव को अस्पताल भेजा। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद इस मामले में करीब आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अभी चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों में मंडीदीप (Mandideep) निवासी शुभम खाम्बरा (Shubham Khambra) , विकी खाम्बरा (Vikky Khambra), शुभम और नीतेश है। इस प्रकरण में पुलिस को अभी दो अन्य आरोपियों की तलाश हैं।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।