Bhopal News: श्री साईं अस्पताल के कर्मचारी को पीटा

Share

Bhopal News: पर्दे की रॉड आंख के नजदीक लगने से हुआ जख्मी, संपत्ति को लेकर भाई के साथ हुई थी कहासुनी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पर्दे की रॉड से एक व्यक्ति को मारपीट करके उसके आंख के पास मारकर जख्मी कर दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News)  शहर के अशोका गार्डन इलाके की है। विवाद की वजह भाई के साथ संपत्ति को लेकर हुई कहासुनी थी। घटना के वक्त पीड़ित पत्नी के साथ अपने पुश्तैनी मकान पर आया था। पुलिस ने इस मामले में मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।

संपत्ति विवाद के कारण हुई मारपीट

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार विशाल मालवीय (Vishal Malviya) पिता महादेव मालवीय उम्र 34 साल कैलाश नगर (Kailash Nagar) में रहता है। वह करोद स्थित श्रीसाईं अस्पताल (Shri sai Hospital) में नौकरी करता है। वह किराए के मकान में रहता है। विशाल मालवीय 01—02 जून की दरमियानी रात लगभग सवा बारह बजे अपने पुश्तैनी मकान पर पहुंचा। यहां घर पर कोई आयोजन चल रहा था। तभी वहां उसका छोटा भाई योगेश मालवीय (Yogesh Malviya) आ गया। वह उसको खदेड़ने लगा तो विशाल मालवीय बोला यह मकान उसके पिता का है। वह यहां आता रहेगा। इसी बात को लेकर हुई नोंकझोक के बाद आरोपी छोटे भाई ने पर्दे की रॉड उठाकर वार किया। यह वार विशाल मालवीय के आंख के नजदीक जाकर लगा। पत्नी एकता मालवीय (Ekta Malviya) ने उसका बीच—बचाव किया। उसे पत्नी लहूलुहान हालत में लेकर थाने पहुंची थी। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने इस मामले में सामान्य मारपीट का प्रकरण 26625 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!