Bhopal News: विरोध किया तो उसके साथियों के साथ मिलकर कॉलेज के छात्रों ने वाहन में जमकर कर दी तोड़फोड़, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया

भोपाल। कॉलेज के लड़कों ने मिलकर एक कार में जमकर तोड़फोड़ कर एक व्यक्ति को दांत से काटकर लहुलूहान कर दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया इलाके की है। पीड़ित ने डायल—100 पर पुलिस से मदद मांगी। जिसके बाद मौके पर उपद्रव मचा रहे तीनों लड़कों को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। विवाद की शुरुआत सिगरेट मांगने से शुरु हुई थी।
सिगरेट मांगने को लेकर हुआ विवाद
बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार अरुण अहिरवार (Arun Ahirwar) पिता सतूराम अहिरवार उम्र 32 साल इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। वह अमराई में रहता है। वह अपने दोस्त कृपाशंकर तिवारी (Kripashankar Tiwari) की कार (Car) एमपी—04—जेडटी—2360 पर सवार होकर घर जा रहा था। अरुण अहिरवार और उसका दोस्त कृपाशंकर तिवारी जब कृष्णा आर्केड (Krishna Arcade) स्थित मार्केट पर पहुंचे तो उन्हें रात साढ़े तीन बजे एक लड़के ने कार के सामने अचानक आकर रोक लिया। उसने सिगरेट मांगी तो अरुण अहिरवार और उसके दोस्त ने ऐसा करने को लेकर विरोध जताया। फिर आरोपी उसे जाने के लिए बोला। जैसे ही कार चालू करके आगे बढ़ाई तो आरोपी ने पत्थर मारकर कार का पिछला कांच तोड़कर चकनाचूर कर दिया। दोनों नीचे उतरे तो उसके साथ मारपीट शुरु हो गई। इसी दौरान आरोपी के दो अन्य साथी भी वहां आ गए। एक आरोपी ने अरुण अहिरवार के हाथ को दांत से चबा डाला। उन्होंने भी पथराव करना शुरु कर दिया। इसी बीच पीड़ित ने डायल—100 को कॉल करके बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहित विश्वकर्मा (Mohit Vishwakarma) , शिवेश त्रिपाठी (Shivesh Tripathi) और मिथुन वोपक्षे (Mithun Vopakshe) को हिरासत में लिया है। मोहित विश्वकर्मा अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में रहता है। जबकि शिवेश त्रिपाठी और मिथुन वोपक्षे सीतामणि आर्केड में साथ में ही रहते हैं। तीनों कॉलेज के छात्र है जो आधी रात को निकलकर हंगामा कर रहे थे। बागसेवनिया थाना पुलिस ने प्रकरण 352/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।