Bhopal News: सड़क हादसे में पत्रकार और उसकी बहन बुरी तरह से जख्मी, टक्कर मारने वाले वाहन का नहीं मिला सुराग

भोपाल। कार चालक ने बाइक पर सवार भाई—बहन को टक्कर मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के बैरसिया थाना क्षेत्र में हुई है। अभी तक पुलिस को टक्कर मारने वाली कार का नंबर पता नहीं चल सका है। हादसे में घायल युवक पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा है।
अस्पताल जाते समय हुई दुर्घटना
बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार हादसे के बाद घायलों को विदिशा जिले में स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया था। वहां से रैफर करके बैरसिया अस्पताल लाया गया। हादसे में रामबाबू मालवीय (Rambabu Malviya) पिता गोकुल प्रसाद मालवीय उम्र 27 साल जख्मी है। वह ग्राम बसई का रहने वाला है। रामबाबू मालवीय पत्रकारिता करते हैं। वे बाइक (Bike) एमपी—04—क्यूव्ही—7375 पर बहन पुष्पा मालवीय (Pushpa Malviya) के साथ अस्पताल जा रहे थे। सड़क दुर्घटना दयानंदपुर के आगे वेयर हाउस के नजदीक 01 जून की शाम साढ़े छह बजे हुई थी। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया था। बैरसिया थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 262/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।