Bhopal News: बिजली विभाग के कर्मचारी ने पीटा

Share

Bhopal News: सुपर बाजार में काम करने वाले व्यक्ति से आरोपी बोला शादी नहीं होने दूंगा, पुलिस को छह महीने पूर्व हुई रंजिश का पता चला

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। कोहेफिजा में बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने सुपर बाजार में जॉब करने वाले एक युवक के साथ जमकर मारपीट की है। हमले के पीछे पीड़ित और आरोपी पक्ष दोनों ही वजह पर पर्दा डाल रहे हैं। इस मामले की जांच भोपाल शहर की  पुलिस कर रही है। इसलिए पुलिस को पूरे मामले में शंका है। वारदात से संबंधित सीसीटीवी फुटेज पुलिस को जरुर मिले हैं।

सोने की चेन भी हाथापाई के दौरान गिरी

कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार अजय सिंह (Ajay Singh) पिता छुन्नी सिंह उम्र 27 साल बैरागढ़ थाना क्षेत्र स्थित कैलाश नगर (Kailash Nagar) के संत इंकलेव कॉलोनी (Sant Enclave Colony) में रहता है। वह बी—मार्ट (B-Mart) कंपनी में जॉब करता है। अजय सिंह की मई में शादी हुई है। वह कानपुर (Kanpur) में शादी करके 31 मई को वापस लौटा था। इसके बाद वह कार लेकर सामान लेने दाता कॉलोनी (Data Colony) आ गया था। यहां अंशुल तोमर (Anshul Tomar) आ गया जो उसकी ही कॉलोनी में रहता है। वह बिजली विभाग (Electricity Department) में जॉब करता है। अंशुल तोमर उसको गले में हाथ डालकर अलग ले गया। आरोपी कहने लगा कि वह उसकी शादी नहीं होने देगा। अनहोनी की आशंका के चलते वह कार चालू करके जाने लगा। आरोपी ने कार भी उसे चालू नहीं करने दी। उससे गाली—गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इसी बीच मौका पाकर वह कार लेकर भागा। जिसका आरोपी पीछा करते हुए उसे रोकने लगा। इस भाग दौड़ के दौरान अजय सिंह की सोने की चेन भी गिर गई। कोहेफिजा थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 316/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हवलदार हेमंत पाटनकर (HC Hemant Patankar) कर रहे हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि अंशुल तोमर के साथ छह महीने पहले भी कोई विवाद हुआ था। उस विवाद पर दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया था। पुलिस ने अंशुल तोमर को भी थाने बुलाकर पूछताछ कर ली है। अभी तक हमले के पीछे कोई ठोस वजह सामने नहीं आ रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सगाई के बाद बलात्कार, अब शादी से मुकरा
Don`t copy text!