Bhopal News: सिर के बाल पकड़कर लकड़ी के बॉक्स पर चेहरा पटका, लोहे की कील नाक के पास लगी, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। घरेलू बातों को लेकर शराबी पति ने पत्नी को पीटकर उसका बुरा हाल कर दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र की है। महिला को नाक के पास लगी है। उसको लोहे की कील लगी है। विवाद पीड़िता की ननद को किराना सामान नहीं देने पर शुरु हुआ था। पुलिस ने पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बेटी भी मां को देखकर सहम गई
बैरागढ़ (Bairagarh) थाना पुलिस के अनुसार हमले में ममता सूर्यवंशी (Mamta Suryavanshi) पत्नी सुरेंद्र सूर्यवंशी उम्र 45 साल जख्मी है। वह बैरागढ़ थाना क्षेत्र स्थित मछली मार्केट के पास किराए से रहती है। ममता सूर्यवंशी ने पुलिस को बताया कि पति आदतन नशाखोर है। घटना 13 मई की शाम लगभग साढ़े सात बजे हुई थी। पति नशा करके आया। उसने कहा कि उसकी बहन ललिता को किराना सामान देकर आओ। ऐसा करने से ममता सूर्यवंशी ने इंकार कर दिया। ननद राजेंद्र नगर में ही रहती है। पति को पत्नी का इंकार इतना नागवारा गुजरा कि उसने हाथ—मुक्कों से मारपीट करते हुए उसका सिर बाल के साथ पकड़कर लकड़ी के बक्सेनुमा चीज पर मार दिया। उसमें नुकीली कील बाहर निकली हुई थी। वह उसके नाक के पास घुस गई। लहूलुहान हालत में वह बेटी के साथ थाने पहुंची और पति के खिलाफ प्रकरण 124/25 दर्ज कराया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।