Bhopal News: सीने में दर्द होने के बाद एम्स अस्पताल ले गए थे परिजन, शव पीएम के बाद परिवार को सौंपा गया

भोपाल। एम्स अस्पताल में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना पुलिस कर रही है। उसे सीने में दर्द हुआ था। पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।
पुलिस को परिवार ने यह बताया
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार नीता कुजूर (Neeta Kujur) पति मनीष उम्र 54 साल को 13 मई की सुबह पांच बजे सीने में दर्द हुआ था। जिसके बाद परिवार वाले इलाज के लिए एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने चैक किया तो नीता कुजूर की मौत हो चुकी थी। वह मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित इंडस टाउन कालोनी (Indus Town Colony) में रहती थी। वह घरेलू काम करती थी। पति मनीष कुजूर (Manish Kujur) मुर्ति बनाने का काम करता है। पुलिस ने शव को पीएम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इस मामले की जांच एसआई अरविंद कौरव (SI Arvind Kaurav) कर रहे है। मिसरोद पुलिस मर्ग 38/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।