Bhopal News: तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, चौथे युवक की हालत नाजुक, फॉरच्यून होटल के सामने आधी रात को हुआ भीषण सड़क हादसा, दो अन्य सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत

भोपाल। फॉरच्यून होटल के सामने हाई स्पीड पर दौड़ रही क्रेटा कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस भीषण सड़क हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। दुर्घटना के बाद क्रेटा कार पेड़ से टकराने के बाद आधी चपटी हो गई थी। पेड़ का आधा हिस्सा ड्राइविंग सीट के पार पहुंच चुका था। दुर्घटना में चौथे युवक की हालत नाजुक हैं। इधर, दो अन्य सड़क दुर्घटनाओं में जख्मी दो व्यक्तियों की भी मौत हो गई है।
खाना खाकर लौट रहे थे चारों दोस्त
खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार क्रेटा कार (Creta Car) एमपी—04—ईएस—6004 में सत्यम उर्फ विशाल डाबी (Satyam@Vishal Dabi) पिता राजू डाबी उम्र 25 साल, पंकज सिसोदिया (Pankaj Sisodiya) पिता चंपक लाल सिसोदिया उम्र 25 साल, प्रीत आहूजा (Preet Ahuja) पिता अशोक आहूजा उम्र 25 साल और राहुल कुंडारे (Rahul Kundare) पिता किशन लाल कंडारे उम्र 27 साल सवार थे। यह सभी लोग बैरागढ़ (Bairagarh) थाना क्षेत्र स्थित आरा मशीन रोड केे पास कॉलोनियों में रहते थे। सत्यम उर्फ विशाल डाबी कपड़े की दुकान पर काम करता था। जबकि पंकज सिसोदिया कुणाल कुंडारे के घर रहता है। वह मैकेनिक का काम करता था। प्रीत आहूजा की कपड़े की दुकान है। वह भाई कमलेश आहूजा (Kamlesh Ahuja) के साथ मिलकर कारोबार करता था। इसी तरह राहुल कंडारे भी कपड़ों की दुकान पर काम करता है। सभी कारोबार में होने के चलते एक—दूसरे को पहचानते हैं। यह सभी क्रेटा कार से सीहोर में स्थित दरबार होटल (Darbar Hotel) में खाना खाने के बाद वापस लौट रहे थे। कार कमलेश आहूजा के नाम पर है जिसको उसका भाई प्रीत आहूजा चला रहा था। ड्राइविंग सीट के बाजू में विशाल डाबी बैठा हुआ था। जबकि पिछली सीट पर राहुल कंंडारे और पंकज सिसोदिया बैठे हुए थे।
थाना प्रभारी का गैर जिम्मेदाराना बयान
सड़क दुर्घटना के वीभत्स तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगे। पुलिस के रिकॉर्ड में सभी शव अज्ञात बताकर हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) पहुंचा दिए गए। जबकि मौके पर पुलिस (Bhopal News) का अमला भी पहुंच गया था। इसके बावजूद सूचना हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर सुनील शाक्य (Dr Sunil Shakya) के कहने पर डाली गई। मामले की जांच करने एएसआई बनप सिंह पटेल (ASI Banap Singh Patel) को पहुंचाया गया था। इस मामले में सुबह 11 बजे तक पुलिस की तरफ से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था। हादसों को लेकर अभी भी कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। जबकि खजूरी सड़क से लेकर सीहोर जिले के आस—पास देर रात तक ढ़ाबे खुले रहते हैं। घटना को लेकर जब आधिकारिक प्रतिक्रिया और मरने वालों की जानकारी थाना प्रभारी नीरज वर्मा (TI Neeraj Verma) से चाही गई तो उन्होंने कहा कि अभी मैं पीएम करा रहा हूं। उसके बाद ही हमारी तरफ से कोई आधिकारिक बयान दिया जाएगा।
यहां दो दुर्घटनाओं में हुई मौत
चूना भट्टी थाना क्षेत्र स्थित मनोरिया अस्पताल (Manoria Hospital) के सामने हुई दुर्घटना में जख्मी विनोद सागडे (Vinod Sagde) पिता नामदेव सागडे उम्र 50 साल की मौत हो गइ। वह कोलार रोड स्थित ओम नगर (Om Nagar) में रहता था। वह सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करता था। उसे बाइक (Bike) सवार ने टक्कर मारी थी। जिसमें बेटे की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। सड़क दुर्घटना 18 मई की रात को हुई थी। टक्कर मारने वाली बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच एएसआई शेर सिंह (ASI Sher Singh) कर रहे हैं। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण वह कोमा में चल रहा था। इसी तरह पिपलानी (Piplani) थाना क्षेत्र में 18 मई को हुई दुर्घटना में जख्मी 52 वर्षीय राजेश जैन (Rajesh Jain) की भी अनंत श्री अस्पताल (Anant Shri Hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।